LIC में 8581 पदों पर भर्ती, ब‍िना देर क‍िए करें आवेदन

अगर आप भी सरकारी नौकरी (Govt. Jobs) की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर खास आपके लिए ही है। टाइम्स नाउ हिंदी (Times Now Hindi) स्टूडेंट्स के लिए लेकर आया है सरकारी नौकरियों से जुड़ी जानकारी। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन दे रहे हैं तो यहां आपको मिलेगी इससे जुड़ी हर नई अपडेट। आइए एक नजर डालते हैं पुलिस भर्ती, रेलवे भर्ती, बैंक नौकरी, शिक्षक भर्ती से संबंधित हर जानकारी।

बेसिल, हरियाणा एसएससी और डाक विभाग ने कुल 9235 वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवश्यक योग्यता 8वीं से लेकर 12वीं पास तक चाहिए। बेसिल में 8वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा वालों के लिए 1100 पद पर मौका है। HSSC ने पुलिस विभाग में भर्ती के लिए 6400 पोस्ट पर आवेदन निकाला है। पोस्टल डिपार्टमेंट में डाक सेवक के 1735 पद खाली हैं। 

नेशनल कोल फील्ड में वैकेंसी: नेशनल कोल फील्‍ड लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के 2484 पदों पर आवेदन मांगे  हैं। इसके लिए 8वीं पास और आईटीआई धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 16 से 24 उम्र के कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है।

एयर इंडिया में सीधी भर्ती:  देश की सबसे बड़ी एयरलाइन एयर इंडिया लिमिटेड में ऑपरेशन एजेंट के 97 पदों पर भर्ती हो रही है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून, 2019 है। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए होगा। 35 साल तक के कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

NIT Karnataka Recruitment 2019: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक NITK ने 67 एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए अंतिम तिथि 24 जून, 2019 है। अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। 

LIC Recruitment 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम में अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के 8581 पद खाली हैं जिसके लिये आवेदन मांगे जा रहे हैं। पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने लेखा परीक्षक के कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। पदों की संख्या 82 है। कई पदों पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 जूलाई, 2019 है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।

RRB Paramedical Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने पैरामेडिकल स्टाफ की कुल 1937 रिक्त पदों की भर्ती का एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव कर दिया है।

Delhi Police Recruitment 2019 (दिल्ली पुलिस) के तहत कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। इच्‍छुक युवा दिल्‍ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के ल‍िए मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

EPFO में सहायक पद पर नियुक्ति: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कमर्चारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सहायक के पदों पर आवेदन मांगवाए हैं। कुल 280 पदों पर भर्ती होनी है। इस परीक्षा के लिये लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतनमान के अनुसार 44,900 रुपए सैलरी दी जाएगी।

ITBP Recruitment 2019 (भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ITBP) के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती होनी है। खाली पदों की संख्‍या 121 है। न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष की बीच की आयु के युवा आवेदन कर सकते हैं। चयन पीएसटी के साथ मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। उम्मीदवार वेबसाइट http://www.recruitment.itbpolice.nic.in के पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 21 जून तक कर सकते हैं। 

पश्चिम बंगाल सरकार राज्य सरकार ने ग्रेजुएट छात्रों के लिए वैकेंसी निकाली है। पद के लिये उम्मीदवार 1 जुलाई 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। वेतनमान की बात करें तो जॉब करने वालों को 7100 से 37600 रुपये तक दिये जाएंगे। अधिक जानकारी के लिये pscwbonline.gov.in लिंक पर क्‍लिक करें। 

MDL Recruitment (मझगांव डॉक लिमिटेड) के तहत बंपर भर्ती हो रही है। इन पदों में व्यक्तिगत सहायक सह क्लर्क, जूनियर हिंदी अनुवादक और सुरक्षा सिपाही के पद शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना है जबकि सामान्य, ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये देने होंगे। 

RRB Recruitment 2019: उत्तर रेलवे में कई पदों पर वैकेंसी: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नार्दन रेलवे में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। बोर्ड ने इसके लिये नोटिफिकेशन भी जारी कर दिये हैं। यहां कंसल्टेंट सीनियर रेसिडेंट से लेकर क्लर्क तक के पदों पर भारी भर्ती की जानी है। जॉब से जुड़ी जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

DRDO Recruitment 2019 : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने तकनीशियन ‘ए’ के कुल 351 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन जमा करने की शुरुआती डेट 03 जून है जबकि आवेदन जमा करने की लास्‍ट डेट 26 जून, 2019 है। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण के साथ अन्य डिग्री/डिप्लोमा होनी चाहिये। जो कि पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित हो सकती है। 

BRO Recruitment 2019 (सीमा सड़क संगठन) के तहत चालक मेकैनिकल परिवहन, इलेक्ट्रीशियन और अन्य के 778 पदों पर नौकरी निकाली गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2019 है। 

BECIL Recruitment 2019 (ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड BECIL) के तहत 278 तकनीकी स्टाफ और गैर-तकनीकी स्‍टाफ के पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2019 है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। शुल्‍क के रूप में सामान्य/ ओबीसी वर्ग के लिए 500 रूपये देने होंगे जबकि एससी/एसटी/पीएच वर्ग के लिए 250 रूपये देने होंगे। 

CPCB यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के 26 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इन पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के ल‍िए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

IHM Lucknow Recruitment 2019 1 Job found IHM Lucknow Recruitment 2019 Free Job alert for both Fresher and Experienced Candidates updated on June 15, 2019. Get Direct Official Link for applying IHM Lucknow Recruitment 2019 along with current IHM Lucknow Recruitment official Notification 2019 here. Find all recent IHM Lucknow Vacancy 2019 across India and check all latest IHM Lucknow 2019 job openings instantly here, Know upcoming IHM Lucknow Recruitment 2019 immediately here.

Govt Jobs in UP 2019 updated on 15.06.2019

Company NameJob TitleEligibilityLast Date
TNPSCVillage Administrative Officer, Junior Assistant, More Vacancies – 6491 Vacancies10TH14/07/2019
Oil India LimitedConsultant – 1 VacanciesAny Graduate, Any Post Graduate12/07/2019
Amity UniversityJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc, M.E/M.Tech21/06/2019
Indian NavySailor – 2700 Vacancies12TH10/07/2019
TATA AIARELATIONSHIP MANAGER Engineers / Graduates17/06/2019
IIBMMBA Program Graduate Freshers17/06/2019
IDP USAUSA Education Fair Any Graduate17/06/2019
IDP New ZealandNew Zealand Education Fair Fresh Engineers / Graduates17/06/2019
Allahabad BankFinancial Literacy Counselor – 1 VacanciesAny Graduate15/06/2019
Government of Uttar PradeshLaw Trainee – 3 VacanciesLLB30/06/2019
HSSCConstable, Sub Inspector – 6400 Vacancies12TH, Any Graduate26/06/2019
CELMarketing Officer, Management Trainee, More Vacancies – 74 VacanciesMBA/PGDM, Any Graduate, CA, ICWA, B.Com, B.Tech/B.E, PG Diploma01/07/2019
Top CompaniesTrainees Any Graduate,Any Post Graduate17/06/2019
IIT KanpurProject Mechanic – 1 Vacancies10TH, ITI21/06/2019
PWDGraduate Apprentice, Technician Apprentice – 500 VacanciesB.Tech/B.E, Diploma24/06/2019
RVNLGeneral Manager/ Assistant General Manager – 1 VacanciesB.Tech/B.E, Any Post Graduate19/06/2019
Amity UniversityJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc, M.E/M.Tech23/06/2019
India Post OfficeGramin Dak Sevak – 1735 Vacancies10TH05/07/2019
BELSenior Assistant Engineer – 3 VacanciesDiploma23/06/2019
ALIMCOConsultant – 1 VacanciesAny Graduate, PG Diploma, Diploma05/07/2019
AAISecurity Personnel – 176 VacanciesAny Graduate20/06/2019
AMU Aligarh Muslim UniversityAssistant Professor – 8 VacanciesAny Post Graduate, M.Phil/Ph.D25/06/2019
TNEBGangman – 5000 VacanciesNot Pursuing Graduation17/06/2019
BHULab Assistant – 1 Vacancies12TH04/07/2019
Surat Municipal Corporation GujaratClerk, Marshal Leader, More Vacancies – 555 VacanciesAny Graduate, ITI, Diploma21/06/2019
BHUProject Associate – 1 VacanciesM.Sc04/07/2019
SECLTrade Apprentice – 5500 VacanciesITI23/07/2019
BHUData Entry Operator, Field Worker, More Vacancies – 11 VacanciesBCA, M.A, MSW, M.Sc, Diploma04/07/2019
BROMulti Skilled Worker, Vehicle Mechanic, More Vacancies – 778 Vacancies10TH, ITI14/07/2019
BHUTutor – 12 VacanciesAny Graduate21/06/2019
NYKSLower Division Clerk, Assistant, More Vacancies – 329 Vacancies12TH, Any Graduate, 10TH, B.Lib, M.Lib, Any Post Graduate, B.Tech/B.E, MCA20/06/2019
BHUJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc03/07/2019
Repco BankClerk/Typist – 4 VacanciesAny Graduate18/06/2019
IIT KanpurDeputy Project Manager – 1 VacanciesCA, CS, ICWA, Any Post Graduate, Any Graduate20/06/2019
ONGCExecutive – 107 VacanciesB.Tech/B.E, Any Post Graduate, CA, ICWA, MBA/PGDM, M.E/M.Tech, PG Diploma, MBBS18/06/2019
IIT KanpurProject Executive – 1 VacanciesAny Post Graduate20/06/2019
BISUpper Division Clerk, Senior Master Technician, More Vacancies – 115 VacanciesAny Graduate, ITI, ICWA, CA, LLB, PG Diploma, B.Sc, Diploma, Any Post Graduate, MBA/PGDM27/07/2019
Narcotics Control BureauAssistant – 2 VacanciesAny Graduate11/08/2019
Central RailwayJunior Technical Associate – 32 VacanciesB.Tech/B.E, B.Sc, Diploma15/06/2019
BECILJunior Engineer, Data Entry Operator – 4 VacanciesDiploma, B.Tech/B.E, 12TH, Any Graduate28/06/2019
Indian Air ForceCommissioned Officer – 242 VacanciesAny Graduate30/06/2019
IIT KanpurProject Manager – 1 VacanciesAny Graduate, Any Post Graduate, CA, ICWA20/06/2019
MECON LimitedJunior Engineer, Safety Officer, More Vacancies – 205 VacanciesDiploma, Any Graduate, MBA/PGDM, CA, B.Tech/B.E, B.Com, Any Post Graduate, B.Sc, B.Arch20/06/2019
IIT KanpurProject Associate – 2 VacanciesB.Tech/B.E20/06/2019
DRDOTechnician A – 351 VacanciesITI, 10TH26/06/2019
IIT BHUJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc, M.E/M.Tech, B.Tech/B.E21/06/2019
IOCLApprentice – 64 VacanciesDiploma24/06/2019
IIT KanpurSenior Project Associate – 1 VacanciesB.Tech/B.E, M.Sc21/06/2019
ICFApprentice – 992 Vacancies10TH, ITI24/06/2019
RCUESProject Assistant, Urban Planner – 2 VacanciesAny Graduate, Any Post Graduate27/06/2019
EPFOAssistant – 280 VacanciesAny Graduate25/06/2019
IIT KanpurProject Engineer – 1 VacanciesB.Tech/B.E, M.E/M.Tech21/06/2019
BPCLGeophysicist, Petrophysicist, More Vacancies – 15 VacanciesAny Graduate, B.Tech/B.E, Any Post Graduate, MBA/PGDM, CA15/06/2019
Allahabad UniversityAssistant Professor – 8 VacanciesAny Post Graduate, LLB, LLM, M.Phil/Ph.D05/07/2019
AASLCo-Pilot – 10 Vacancies12TH30/11/2019
IIT KanpurProject Associate – 1 VacanciesB.Tech/B.E, M.Sc21/06/2019
Ministry of AYUSHPharmacopoeial Associate – 9 VacanciesBAMS, M.Pharma, M.Sc, B.Tech/B.E, B.A27/06/2019
MNNITJunior Research Fellow – 1 VacanciesB.Tech/B.E, M.E/M.Tech27/06/2019
Shiv Nadar UniversitySenior Executive – 1 VacanciesM.A18/06/2019
IIM LucknowAcademic Assistant, Academic Associate – 2 VacanciesLLB, LLM30/06/2019
Integrated Child Development Services TamilnaduBlock Coordinator, Block Project Assistants, More Vacancies – 626 VacanciesAny Graduate, B.Sc, Diploma, CA, CS, MBA/PGDM, M.Com21/06/2019
EPFOSection Supervisor – 1349 VacanciesAny Graduate23/06/2019
AnganwadiBlock Coordinator, Block Project Assistants, More Vacancies – 626 VacanciesAny Graduate, B.Sc, Diploma, CA, CS, MBA/PGDM, M.Com21/06/2019
AMU Aligarh Muslim UniversityResearch Associate – 1 VacanciesAny Post Graduate, M.Phil/Ph.D, M.Com, MBA/PGDM, M.Sc25/06/2019
IIM LucknowAssistant Professor, Associate Professor, Professor – 12 VacanciesM.Phil/Ph.D, Any Post Graduate30/06/2019
KGMUResearch Assistant, Technician, Data Entry Operator – 5 VacanciesM.Sc, Any Graduate20/06/2019
IIT KanpurProject Associate – 1 VacanciesB.Tech/B.E18/06/2019
Allahabad UniversityOffice Clerk – 10 VacanciesB.A, LLB, Any Post Graduate30/06/2019
Shiv Nadar UniversityMarketing And Brand Manager – 1 VacanciesAny Post Graduate17/06/2019
RLBCAUAssistant Professor, Associate Professor – 25 VacanciesAny Post Graduate, M.Phil/Ph.D20/07/2019
IMDScientist – 19 VacanciesM.Sc22/07/2019
Amity UniversityFaculty – 2 VacanciesM.Phil/Ph.D30/06/2019
SGPGIMSManager, Nurse, More Vacancies – 5 VacanciesMBBS, BDS, B.Sc, MBA/PGDM, Diploma, MSW, Any Graduate, BCA22/06/2019
BHUJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc01/07/2019
IIT KanpurProject Engineer – 1 VacanciesM.E/M.Tech15/06/2019
ALIMCOPlanning Manager – 1 VacanciesB.Tech/B.E30/06/2019
BHUJunior Research Fellow, Research Assistant, More Vacancies – 11 VacanciesM.Sc, B.Sc, M.Phil/Ph.D, Any Graduate27/06/2019
RMRCMulti Tasking Staff – 8 Vacancies10TH26/06/2019
RMRCScientist – 2 VacanciesMBBS, MS/MD, PG Diploma, M.Sc, M.Phil/Ph.D24/06/2019
Amity UniversityJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc, M.E/M.Tech23/06/2019
IIT KanpurProject Technical Supervisor – 1 VacanciesB.Sc, Diploma21/06/2019
Shiv Nadar UniversityJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc30/06/2019
IIIT AllahabadJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc, M.E/M.Tech25/06/2019
IIT KanpurSenior Project Associate – 1 VacanciesB.Tech/B.E, M.Sc15/06/2019
IIT KanpurProject Engineer – 3 VacanciesB.Tech/B.E, M.E/M.Tech, MBA/PGDM21/06/2019
IIT KanpurProject Associate – 1 VacanciesB.Tech/B.E, M.Sc25/06/2019
BHUPhysiotherapist, Occupational Therapist, More Vacancies – 10 VacanciesBPT, B.Sc, Diploma, M.A, M.Sc25/06/2019
BHUProject Assistant – 1 VacanciesM.Sc21/06/2019
KGMUField Worker – 1 VacanciesAny Graduate23/06/2019
AMU Aligarh Muslim UniversityAssistant Professor, Senior Resident – 7 VacanciesMBBS, MS/MD17/06/2019
DEIAccounts Officer/ Incharge, Computer Assistant/ Computer Operator/ Secretarial Assistant, More Vacancies – 13 VacanciesB.Com, Any Graduate, 12TH22/06/2019
BHUData Entry Operator, Field Surveyor Cum Insect Collector, Senior Project Manager – 3 VacanciesBCA, Any Graduate, MBA/PGDM26/06/2019
BHUJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc24/06/2019
Amity UniversityElectrical Engineer – 1 VacanciesB.Tech/B.E18/06/2019
Pawan Hans LimitedAeronautical Engineers – 3 VacanciesB.Tech/B.E, MBA/PGDM17/06/2019
IIT BHULab Engineer, Project Associate – 2 VacanciesB.Tech/B.E, M.E/M.Tech, MCA21/06/2019
AIIMS JodhpurSenior Resident – 4 VacanciesMS/MD, DNB, M.Sc28/06/2019
DEIOffice Assistant, Multi Skilled Staff, More Vacancies – 106 Vacancies12TH, 10TH, ITI, 8TH, Not Pursuing Graduation, Any Graduate, B.Tech/B.E, M.E/M.Tech, M.Sc, MCA08/07/2019
CIRCYoung Professional II, Senior Research Fellow – 4 VacanciesM.Sc, MCA, M.E/M.Tech, M.Phil/Ph.D28/06/2019
BECILSkilled Manpower, Un-Skilled Manpower – 1100 VacanciesITI, 8TH24/06/2019
NFLMedical Officer, Officer, More Vacancies – 19 VacanciesMBBS, LLB, B.Tech/B.E, B.Sc, Diploma, MBA/PGDM, M.Sc, PG Diploma, CA30/06/2019
MRPLEngineer, Laboratory Supervisor – 36 VacanciesB.Tech/B.E, B.Sc, M.Sc04/07/2019
Birbal Sahni Institute of PalaeobotanyProject Assistant – 1 VacanciesB.Sc, M.Sc19/06/2019
IIM LucknowSenior Project Officer – 1 VacanciesB.Tech/B.E24/06/2019
DEIRegistrar – 1 VacanciesAny Post Graduate01/07/2019
AIIMSJunior Resident, Tutor/Demonstrator – 4 VacanciesMBBS, M.Sc28/06/2019
AMU Aligarh Muslim UniversityAssistant Professor, Senior Resident – 7 VacanciesMBBS, MS/MD15/06/2019
IIIT AllahabadResearch Assistant – 1 VacanciesM.Phil/Ph.D, M.A05/07/2019
BHUJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc15/06/2019
IIT KanpurJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc, B.Tech/B.E, M.E/M.Tech20/06/2019
IIM LucknowBusiness Incubator Manager – 1 VacanciesAny Graduate, Any Post Graduate, B.Tech/B.E, M.E/M.Tech, MBA/PGDM17/06/2019
IIT KanpurProject Associate – 2 VacanciesB.Tech/B.E, M.Sc, B.Sc, MCA20/06/2019
Amity UniversityResearch Assistant/ Field Investigator – 1 VacanciesM.A, M.Phil/Ph.D29/07/2019
NICPRSenior Research Fellow, Research Scientist – 3 VacanciesM.Sc, B.Tech/B.E21/06/2019
Bharat Immunologicals and Biologicals Corporation LimitedLab Staff, Supervisor, Suit Manager – 10 VacanciesB.Sc, B.Tech/B.E, M.Sc, M.E/M.Tech28/06/2019
AMU Aligarh Muslim UniversityMedical Officer – 1 VacanciesMBBS20/06/2019
IIT KanpurAssistant Project Manager – 1 VacanciesMBA/PGDM, M.Com, MCA, M.Sc, M.A, B.Sc, B.A, B.Com, B.B.A, BCA15/06/2019
IIT KanpurProject Attendant – 1 Vacancies10TH, 12TH15/06/2019
IIT KanpurProject Assistant – 2 VacanciesB.A, B.Sc, B.Com, B.B.A, BCA15/06/2019
BECILStaff Nurse – 10 VacanciesB.Sc, Diploma20/06/2019
BECILData Entry Operator, Technical Assistant / Technician, More Vacancies – 278 VacanciesBCA, Any Graduate, B.Sc, 12TH, Diploma, Not Pursuing Graduation, 8TH, 10TH, ITI30/06/2019
BECILRadiographer, Programmer – 15 VacanciesB.Sc, B.Tech/B.E20/06/2019
IIT BHUSenior Research Fellow – 1 VacanciesM.E/M.Tech15/06/2019
BHULab Assistant – 1 Vacancies12TH17/06/2019
BHUAssistant Professor – 457 VacanciesMS/MD, MS, DNB, M.Sc, M.Pharma, M.Phil/Ph.D, Any Post Graduate29/06/2019
CIPETTechnical Assistant, Laboratory Instructor, More Vacancies – 159 VacanciesDiploma, ITI, B.Sc, B.Lib, PG Diploma, M.Sc, M.E/M.Tech, MBA/PGDM, Any Post Graduate, BPEd24/06/2019
IHM LucknowLower Division Clerk, Administrative Officer, More Vacancies – 15 Vacancies12TH, B.Com, B.B.A, Any Graduate, Any Post Graduate, MBA/PGDM, Diploma17/06/2019
IIT KanpurJunior Research Fellow – 1 VacanciesB.Tech/B.E, M.E/M.Tech25/06/2019
IIT KanpurJunior Research Fellow – 1 VacanciesB.Tech/B.E, M.E/M.Tech25/06/2019
IWAIConsultant – 1 VacanciesDiploma21/06/2019
IWAILekhpal – 1 Vacancies12TH30/06/2019
Amity UniversityJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.Sc, M.E/M.Tech25/06/2019
MSMEDeputy General Manager, Deputy Director – 2 VacanciesB.Tech/B.E, M.Sc, Any Post Graduate01/07/2019
NFLFire Officer, Assistant Manager, More Vacancies – 24 VacanciesB.Tech/B.E, Any Graduate, MBA/PGDM, PG Diploma21/06/2019
BHUFellowships – 1 VacanciesMS/MD, DNB15/06/2019
Shiv Nadar UniversityJunior Research Fellow – 2 VacanciesM.Sc15/06/2019
IIT KanpurSenior Project Associate – 1 VacanciesB.Tech/B.E, B.Sc, MCA15/06/2019
Central University Of Tibetan StudiesLibrarian, Assistant Professor – 6 VacanciesB.Lib, Any Post Graduate, M.Phil/Ph.D15/06/2019
Amity UniversityAssistant Professor/ Associate Professor/ Professor – 1 VacanciesLLB, LLM, M.Phil/Ph.D25/06/2019
ITBPConstable – 121 Vacancies10TH21/06/2019
Shiv Nadar UniversityJunior Research Fellow – 1 VacanciesM.E/M.Tech25/06/2019
IIIT AllahabadPh.D Programme – 1 VacanciesB.Tech/B.E, M.E/M.Tech, M.Sc, M.Com, Any Post Graduate30/06/2019
IIIT AllahabadPh.D Programme – 1 VacanciesB.Tech/B.E, MCA, M.Sc, M.E/M.Tech25/06/2019
NDDBDeputy Manager – 1 VacanciesB.Tech/B.E, M.E/M.Tech22/07/2019
POSOCOExecutive Trainee, Assistant Officer Trainee – 1 VacanciesAny Post Graduate, PG Diploma, MBA/PGDM20/06/2019
NIOSDirector – 1 VacanciesAny Post Graduate, Diploma19/06/2019

How to Apply for a Jobhttps://dumariyaganj.home.blog/

Appointment of Data Entry Operators for 2019:

UPSC – Examination Notices / यूपीएससी – परीक्षा नोटिस Applicants should note that there will be a ceiling on the number of candidates allotted to each of the Centres except Chennai, Delhi, Dispur, Kolkata and Nagpur. Allotment of Centres will be on the ‘first-apply-first allot’ basis, and once the capacity of a particular Centre is attained, the same will be frozen. Applicants are, thus, advised that they may apply early so that they could get a Centre of their choice. https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php

आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र में आवंटित उम्मीदवारों की संख्या सीमित होगी । केन्द्रों का आवंटन ‘पहले आवेदन -पहले आवंटन’ के आधार पर किया जाएगा, और केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक दिया जाएगा । आवेदकों को इस प्रकार सलाह दी जाती है, कि वे जल्दी आवेदन करे जिससे वे अपनी पसंद का केंद्र ले सके ।
https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php
NB : Notwithstanding the aforesaid provision, The Commission reserve the right to change the Centres at their discretion if the situation demands. विशेष टिप्पणी : उक्त प्रावधान के होते हुए भी स्थिति के अनुसार, आयोग अपने विवेक पर केन्द्रों को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है।https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php

This site can be best viewed in Google Chrome, Internet Explorer 9 and above.
इस साइट को गूगल क्रोम, इंटरनेट एक्सप्लोरर 9 और इससे ऊपर में अच्छी तरह से देखा जा सकता है।

UPSC – Examination Notices / यूपीएससी – परीक्षा नोटिस

Examination Code
परीक्षा कोड
Examination
परीक्षा
Year
वर्ष
Notice Number
नोटिस संख्या
Notice Date
नोटिस की तिथि
Closing Date
अन्तिम तिथि
Part-I Registration
भाग- I पंजीकरण
Part-II Registration
भाग- II पंजीकरण
CDSIICombined Defence Services Examination (II)
संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II)
201910/2019-CDS-II12-06-201908-07-2019
till 1800 hrs / 1800 बजे तक
Click Here for PART I
भाग- I के लिए यहां क्लिक करें
Click Here for Part II
भाग- II के लिए यहां क्लिक करें

पहले पुलवामा, अब अनंतनाग: 11 महीने में कश्मीर में 4 बड़े आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर में 2014 से दिसंबर 2018 तक 1213 आतंकी घटनाएं हुईं. इनमें 183 लोग और 838 आतंकी मारे गए. इस दौरान देश के अन्य स्थानों में  सिर्फ 6 आतंकी घटनाएं हुई है. इनमें 11 लोग और 7 आतंकियों की मौत हुई है. इस दौरान आतंकियों से संघर्ष में विभिन्न भारतीय सैन्य बलों के 198 जवान शहीद हो गए. लोकसभा में पेश दस्तावेज इन घटनाओं की गवाही देते हैं.

पाकिस्तान में पिछले साल चुनाव हुए. अगस्त में इमरान खान प्रधानमंत्री बने. सीमा पर आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए बड़े वादे भी किए. नरेंद्र मोदी के दूसरी बार पीएम बनने पर इमरान खान ने उन्हें बधाई भी दी. लेकिन इमरान खान के पहली बार प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी के दूसरी बार पीएम बनने के बीच के 11 महीनों में सिर्फ जम्मू-कश्मीर में 4 बड़े आतंकी हमले हुए.

14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया. इस हमले में 46 जवान मारे गए और सैकड़ों घायल हुए थे. इसके बाद ही भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों के बर्बाद कर दिया. 7 मार्च को जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला हुआ. इसमें 3 लोग मारे गए.

9 अप्रैल को किश्तवाड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 2 कार्यकर्ताओं को आतंकियों ने मार डाला. 12 जून को अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए. जवाबी फायरिंग में दो आतंकियो को मार गिराया गया.

पाकिस्तान ने तीन साल में 4281 बार तोड़ा संघर्षविराम, 74 बार घुसपैठ की कोशिश

पिछले तीन साल में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में 4281 बार संघर्षविराम को तोड़ा है. इस दौरान सैन्यबलों के करीब 70 जवान और इतने ही लोग मारे गए. जबकि, 256 जवान और 373 लोग घायल हुए. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों ने 74 बार घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सैन्यबलों ने नाकाम कर दिया.

जीत की बधाई देना, बात करने की गुजारिश सब पाकिस्तान का छलावा

नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट करके बताया कि इमरान खान ने मोदी को जीत की बधाई दी. दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी इच्छा दोहराते हुए खान ने कहा कि वे इन उद्देश्यों को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हैं. मोदी ने भी जवाब में कहा कि हमारे क्षेत्र में शान्ति, प्रगति और समृद्धि के लिए सहयोग बढ़ाने हेतु विश्वास और हिंसा के अलावा आतंकवाद से मुक्त वातावरण का निर्माण करना जरूरी है. भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान बेताब भी है. वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने यह खत दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद को लेकर लिखा है. इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी से साउथ एशिया और पड़ोसी देशों में शांति के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई. चिट्ठी में कश्मीर विवाद का भी जिक्र है.

https://aajtak.intoday.in/video/aajtak-exclusive-jammu-kashmir-anantnag-terrorist-attack-crpf-jawans-martyred-1-1092367.html?jwsource=cl

कर्नल ग़द्दाफ़ी- झलक एक तानाशाह की ज़िंदगी की

इक्कीसवीं सदी का दूसरा दशक शुरू होते होते कर्नल मुअम्मर ग़द्दाफ़ी का वक़्त गुज़र चुका था.

वर्ष 2011 तक वो उस पुरानी फ़िल्म के किरदार सरीखे हो गए थे जिसे कोई दोबारा देखना नहीं चाहता था. वो उस समय सत्ता में आए थे जब वियतनाम का युद्ध चल रहा था, आदमी चाँद पर अपने क़दम रख चुका था और रिचर्ड निक्सन अमरीका के राष्ट्रपति हुआ करते थे.

तब से ले कर ग़द्दाफ़ी के इस दुनिया से जाने तक अमरीका ने सात राष्ट्रपति और ब्रिटेन ने आठ प्रधानमंत्री देख लिए हैं. लेकिन ग़द्दाफ़ी हमेशा अपनी तुलना ब्रिटेन की महारानी से करते थे.

जब लीबिया में विद्रोह शुरू हुआ तो ग़द्दाफ़ी ने अपने एक भाषण में कहा भी था कि ‘अगर ब्रिटेन की महारानी पचास से अधिक वर्षो तक और थाईलैंड के राजा 68 सालों तक राज कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं ?’

ग़द्दाफ़ी ने लीबिया पर पूरे 42 सालों तक राज किया. एक ज़माने में बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक रहे ग़द्दाफ़ी ने 1969 में लीबिया के बादशाह इदरीस का एक रक्तहीन सैनिक विद्रोह में तख़्ता पलटा था. उस समय उनकी उम्र थी मात्र 27 साल.

उस समय त्रिपोली में रहने वाले अशर शम्सी बताते हैं, ”मैं गहरी नींद में सोया हुआ था. मेरी बहन ने मुझे जगा कर कहा, उठो, उठो., सैनिक विद्रोह हो गया है. मैंने रेडियो ऑन किया. उसमें देश भक्ति के गीत बज रहे थे और ज़ोर ज़ोर से नारे लगाए जा रहे थे. मैंने अपने कपड़े पहने और बाहर चला गया. ”

”जब मैं सिटी सेंटर पर पहुंचा तो वहाँ बहुत से लोग सड़कों पर जमा थे. वो लोग लीबिया और क्रांति के पक्ष में नारे लगा रहे थे. किसी को पता नहीं था कि सत्ता किस के हाथ में आई है. मैं भी जानना चाहता था कि हो क्या रहा है.”

विद्रोह के सात दिन बाद बताया अपना नाम

सत्ता पर काबिज़ होने के एक हफ़्ते बाद लोगों को पता चला कि ग़द्दाफ़ी इस सैनिक विद्रोह के नेता हैं. राष्ट्र के नाम अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा, ‘मैंने सत्ता बदल कर बदलाव और शुद्धिकरण की आपकी माँग का जवाब दिया है. बादशाह ने देश के बाहर रहने की बात मान ली है. बहुत से लोगों ने रुकी हुई और सामंती राजनीतिक व्यवस्था के बाद बहने वाली ताज़ी हवा का ज़ोरसोर से स्वागत किया है.’

अपनी सुरक्षा के प्रति सनक

ग़द्दाफ़ी ने शुरू से ज़ोर दिया कि वो व्यक्ति पूजा के घोर विरोधी हैं. लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया, वो निरंकुश तानाशाह बनते गए. और अपनी सुरक्षा के प्रति उनकी सनक ख़तरनाक हद तक बढ़ती गई.

ग़द्दाफ़ी की जीवनी लिखने वाले डेविड ब्लंडी और एंड्रू लिसेट अपनी किताब ‘क़द्दाफ़ी एंड द लीबियन रिवोल्यूशन’ में लिखते हैं, ‘जब ग़द्दाफ़ी ने पहली बार सत्ता संभाली तो वो त्रिपोली में एक पुरानी खटारा ‘फ़ोक्स वैगन’ में घूमा करते थे. वो और उनकी पत्नी स्थानीय सुपर मार्केट में खुद ख़रीदारी करते थे. लेकिन धीरे धीरे सब बदलने लगा.

”जब वो ‘अज़ीज़िया बैरेक्स’ से निकलते थे तो हथियारबंद कारों का काफ़िला दो अलग-अलग दिशाओं में दौड़ता था. एक में वो ख़ुद होते थे और दूसरे को झाँसा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. जब वो हवाई जहाज़ से कहीं जाते थे तो एक साथ दो जहाज़ उड़ान भरा करते थे. जिस जहाज़ में उन्हें जाना होता था, उसे उड़ान भरने के दो घंटे बाद वापस उतार लिया जाता था.

”तब जा कर वो उसमें बैठते थे, ताकि अगर उस विमान में कोई बम रखा हो तो वो उनके बैठने से पहले फट जाए. एक बार उन्होंने ट्यूनिशिया संदेश भिजवाया कि वो वहाँ कार से पहुंचेंगे. वहाँ का सारा मंत्रिमंडल उनके स्वागत में सीमा पर पहुंच गया. बाद में पता चला कि वो सुरक्षा कारणों से विमान से ट्यूनिस पहुंच गए.”

”जब उनके विमान उतरने से पहले हवाई अड्डे के कंट्रोल रूम ने पूछा कि विमान में कौन है तो पायलेट ने ग़द्दाफ़ी का नाम न लेते हुए कहा, ‘हमारे विमान में एक अति महत्वपूर्ण व्यक्ति है.”

हाथ मिलाने से पहले पहनते थे दस्ताना

अपनी सुरक्षा के प्रति ग़द्दाफ़ी की सनक की और ख़बरे भी बाहर आने लगीं.

लिंडसी हिल्सम ने अपनी किताब, ”सैंड स्टॉर्म – लीबिया इन द टाइम ऑफ़ रिवॉल्यूशन’ में लिखती हैं, ‘वर्ष 2009 में अमरीकी राजदूत जीन क्रेंट्ज़ ने एक डिपलोमैटिक केबिल में ग़द्दाफ़ी की यूक्रेनियन नर्स गेलीना कोलोत्निस्का पर उनकी निर्भरता का ज़िक्र किया. गेलीना के बारे में कहा जाता था कि वो ग़द्दाफ़ी की प्रेमिका हैं.

वो ये सुनिश्चित करती थीं कि ग़द्दाफ़ी जिस चीज़ को छुएं, वो पहले से स्टेरेलाइज़्ड की गई हो. उनकी कुर्सी पर भी कीटाणुनाशक छिड़के जाते थे और उनके माइक्रोफ़ोन को भी स्टेरेलाइज़्ड किया जाता था.

ग़द्दाफ़ी जब भी विदेश जाते थे तो होटल में वो अपने साथ ले जाई गई चादरें बिछवाते थे. उनके बारे में यह भी कहानी मशहूर है कि एक बार उन्होंने एक बड़े अरब नेता का हाथ मिलाने से पहले सफ़ेद रंग का दस्ताना पहना था, ताकि उनके हाथों में कोई संक्रमण न हो जाए.’

लॉकरबी विस्पोट के पीछे ग़द्दाफ़ी का हाथ

ग़द्दाफ़ी दुनिया भर में उस समय बहुत बदनाम हो गए जब 21 दिसंबर, 1988 को फ़्रैंकफ़र्ट से डिट्रॉएट जाने वाले पैन -ऐम जहाज़ में स्कॉटलैंड में लॉकरबी के ऊपर हवा में विस्फोट हुआ जिसमें 243 लोग मारे गए.

बाद में जाँच में पाया गया कि इसमें कथित रूप से लीबिया का हाथ था. अमरीकी राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन ग़द्दाफ़ी से इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने उन्हें ‘पागल कुत्ता’ तक कह डाला.

विरोधियों को सरेआम फाँसी

बाहर ही नहीं अपने देश में भी ग़द्दाफ़ी की ज़्यादतियों की ख़बरें बाहर आने लगीं. सार्वजनिक जगहों पर विरोधियों को फाँसी पर लटकाना आम बात हो गई. उन दिनों त्रिपोली में रहने वाले बाशेश शेख़ावी ने बीबीसी से बात करते हुए कहा था, ‘एक दिन जब हम विश्वविद्यालय पहुंचे तो उसके मुख्य द्वार पर चार लोग फांसी के फंदे पर लटके हुए थे.

मैं वो दृश्य आज तक नहीं भूल पाया हूँ. हुआ ये था कि गेट पर ग़द्दाफ़ी का एक बहुत बड़ा पोस्टर लगा हुआ था रात को कुछ छात्रों ने आ कर उस पोस्टर पर कालिख पोत दी थी. ग़द्दाफ़ी के प्रशासन ने तय किया कि इन लड़कों को सबक़ सिखाया जाए. उस सब को विश्वविद्यालय के गेट पर फांसी पर चढ़ा दिया गया.’

सिपाही को पीटने के आरोप में सांसद पर मुक़दमा दर्ज

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसद के ख़िलाफ़ एक पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के आरोप में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.

आरोप हैं कि धौरहरा की बीजेपी सांसद रेखा वर्मा ने लखीमपुर खीरी ज़िले के मोहम्मदी थाने में तैनात एक सिपाही श्याम सिंह से उस वक़्त अभद्रता की और थप्पड़ मार दिया जब वो उनकी ड्यूटी में लगे थे.

पीड़ित सिपाही श्याम सिंह के मुताबिक़, ये घटना रविवार देर रात की है जब सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में पार्टी के एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह से अपने गांव मक़सूदपुर वापस जा रही थीं.

इस दौरान मोहम्मदी कोतवाली पुलिस की एक गाड़ी उनकी सुरक्षा में आगे चल रही थी जिसे श्याम सिंह चला रहे थे.

सिपाही श्याम सिंह का आरोप है, “सांसद ने बीच रास्ते में गाड़ी रुकवाई. अपशब्द कहे और धमकी दी. मैं सिर्फ़ यही पूछता रहा कि आख़िर हुआ क्या है तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया.”

सिपाही श्याम सिंह ने इस मामले की जानकारी उसी समय अधिकारियों को दे दी और थाने में तहरीर भी दी लेकिन एमपी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर सोमवार शाम को ही हो पाई. मोहम्मदी थाने के एसएचओ दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक़, “सिपाही श्याम सिंह ने सांसद पर थप्पड़ मारने और अपमानित करने का आरोप लगाया है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में सांसद के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की जा रही है.”

सांसद रेखा वर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

सांसद का विवादों से नाता

रेखा वर्मा धौरहरा से लगातार दूसरी बार बीजेपी से सांसद बनी हैं और इससे पहले भी वो कई बार विवादों में घिरी रही हैं.

पिछले साल एक सरकारी बैठक में अपनी ही पार्टी के विधायक के ऊपर जूता उठाने और धमकी देने का वीडियो काफ़ी सुर्खियों में रहा था.

वहीं राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी पुलिसकर्मियों पर होने वाले हमले राज्य की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

वाराणसी के पांडेयपुर इलाक़े में कथित तौर पर अवैध बिजली कनेक्शन की जांच करने पहुंचे एक इंस्पेक्टर पर कुछ लोगों ने इस क़दर जानलेवा हमला किया कि उन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.

वहीं प्रयागराज में दबिश डालने गई पुलिस टीम पर गांव के ही कुछ लोगों ने ईंट पत्थर और लाठी-डंडों से हमला किया और बाद में फ़ायरिंग भी की गई.

घूरपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में एक दारोगा का सिर फट गया जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं. घटना को हुए तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है.

पुलिसकर्मियों पर हमले की इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. ऐसी घटनाओं की बढ़ोत्तरी से जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है, वहीं सरकार का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं.

क़ानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने सोमवार को पुलिस के उच्चाधिकारियों के अलावा गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

क़ानून व्यवस्था में सुधार के लिए दो दिन पहले ही पुलिस और प्रशासन में राज्य भर में बड़े पैमाने पर तबादले भी किए गए हैं.

Player Profile: सचिन-लारा के क्लब में शामिल होंगे गेल, बनेंगे सिक्सर किंग

गेल अब तक 2003, 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 26 मैचों में 37.37 की औसत से 944 रन बनाए हैं. उनके नाम पर 215 रन की एक पारी भी शामिल है.

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में उतरने के साथ ही पांच या इससे अधिक बार इस क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने वाले क्रिकेटरों के स्पेशल क्लब में शामिल होने वाले दुनिया 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद सर्वाधिक छह-छह वर्ल्ड कप में खेले हैं. लेकिन, 16 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पांच वर्ल्ड कप में खेले हैं. इनमें ब्रायन लारा, इमरान खान, अर्जुन रणतुंगा, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस आदि शामिल हैं.

39 वर्षीय क्रिस गेल अब ब्रायन लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद इस सूची में शामिल होने वाले तीसरे कैरेबियाई खिलाड़ी बनेंगे. क्रिस गेल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करते हैं.

क्रिस गेल प्रोफाइल

1. उम्र-  39 वर्ष

2. प्लेइंग रोल- ओपनिंग बल्लेबाज

3. बैटिंग – बाएं हाथ के बल्लेबाज

4. बॉलिंग – दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज

5. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन – क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 288 वनडे मैचों में 38.02 की औसत से 10151 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 25 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 215 रन रहा. वनडे में क्रिस गेल के नाम 165 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 46 रन देकर 5 विकेट रहा है.

6. वर्ल्ड कप- गेल अब तक 2003, 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 26 मैचों में 37.37 की औसत से 944 रन बनाए हैं. उनके नाम पर 215 रन की एक पारी भी शामिल है. ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिकेट महाकुंभ में अब तक 37 छक्के लगाए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. इसका मतलब है कि टूर्नामेंट में पहला छक्का लगाते ही वह वर्ल्ड कप के ‘सिक्सर किंग’ बन जाएंगे.

7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर-  क्रिस गेल ने 11 सितंबर 1999 को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ खेला था. मौजूदा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों में केवल दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने पिछली सदी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इनमें गेल के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक शामिल हैं. मलिक ने अपना पहला वनडे मैच 14 अक्टूबर 1999 को खेला था. मलिक हालांकि इससे पहले केवल 2007 वर्ल्ड कप में ही पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे.

गेल को वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने के लिए केवल 56 रन की जरूरत है. अब तक केवल 17 बल्लेबाज ही 1000 से अधिक रन बना पाए हैं जिनमें तेंदुलकर 2278 रन के साथ शीर्ष पर काबिज हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से लारा (1225) और विव रिचर्ड्स (1013) ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

रामचंद्र गुहा ने मांगा राहुल का इस्तीफा, बोले- आत्मसम्मान भी गंवाया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी खुद अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं. सूत्रों की मानें तो उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन इस पर 25 मई को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चर्चा होगी.

लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस की किरकिरी हो रही है. 2014 में 44 सीट और अब 52 सीट मिलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठने लग गए हैं. मशहूर इतिहासकार और बीते पांच साल में कई बार मोदी सरकार पर सवाल उठाने वाले रामचंद्र गुहा ने भी अब राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रामचंद्र गुहा ने लिखा, ‘वह हैरान हैं कि अभी तक राहुल ने इस्तीफा नहीं दिया है’.

रामचंद्र गुहा ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘वह हैरान हैं कि अभी तक राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है. उनकी पार्टी ने इस चुनाव में काफी बुरा प्रदर्शन किया है. वह अपनी खुद की सीट ही हार चुके हैं.’

रामचंद्र गुहा ने आगे लिखा, ‘राहुल गांधी ने अपना आत्मसम्मान, राजनीतिक कद दोनों ही गंवा दिया है. मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस को अब एक नए नेतृत्व की जरूरत है. लेकिन कांग्रेस के पास वह भी नहीं है’.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी खुद अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं. सूत्रों की मानें तो वे यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन इस पर 25 मई को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चर्चा होगी.

रामचंद्र गुहा की गिनती बीते पांच साल में मोदी सरकार के मुखर आलोचकों में होती है, ऐसे में उनकी ओर से इस बार कांग्रेस को ही कोसा गया है. इस शर्मनाक हार पर कांग्रेस की हर ओर आलोचना हो रही है, तो वहीं पार्टी में इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है.

राहुल गांधी अपनी अमेठी सीट भी गंवा चुके हैं, जिसके बाद अमेठी जिले के अध्यक्ष ने इस्तीफा सौंप दिया है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने भी अपने पद से इस्तीफा भेज दिया है. बीजेपी इस बार अकेले दम पर 303 तो वहीं एनडीए ने 353 का आंकड़ा छुआ है. कांग्रेस सिर्फ 52 और यूपीए 90 के आसपास ही सिमट गया है.

डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र : मतगणना में बसपा आगे

Publish Date:Thu, 23 May 2019 02:13 PM (IST)

डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र : मतगणना में भाजपा आगे
सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। यहां पर कुल पांच विधान सभा क्षेत्र हैं।

गोरखपुर, जेएनएन। सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र की मतगणना में भाजपा आगे चल रही है। पाचवें चक्र में भाजपा के जगदम्बिका पाल आगे चल रहे हैं। भाजपा को 239382 मत मिले हैं। दूसरे नंबर पर बसपा के आफताब आलम को 193984 मत मिले हैं।

यहां पर भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी में कड़ा मुकाबला है। भाजपा से सांसद जगदंबिका पाल प्रत्याशी हैं तो गठबंधन से आफताब आलम और कांग्रेस से डा. चंद्रेश उपाध्याय हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधान सभा क्षेत्र हैं। इसमें कुल 1761317 मतदाता हैं। इसमें से मात्र 935004 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह यहां पर कुल 53.09 फीसद मतदान हुआ। डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 1959 मतदेय स्थल बनाए गए थे।

वर्ष 2014 में रही यह स्थिति

वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा ने जगदंबिका पाल को उम्मीदवार बनाया था। वह 298845 मत पाकर विजयी घोषित किए गए थे। जबकि बसपा ने मोहम्मद मुकीम को प्रत्याशी बनाया था। उन्हें 195257 वोट पाकर पराजय का मुह देखना पड़ा। सपा प्रत्याशी के रूप में माता प्रसाद पाडेय को 174778 मत प्राप्त हुए थे। जबकि पीसपार्टी के अध्यक्ष डा. मोहम्मद अय्यूब को 99242 मत प्राप्त हुए थे। कांग्रेस की वसुंधरा को 88117 मत मिले थे और 6775 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया था।

उल्लेखनीय है कि डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधान सभा क्षेत्र पड़ता है। इसमें शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र, कपिलवस्तु विधान सभा क्षेत्र, इटवा विधान सभा क्षेत्र, बांसी विधान सभा क्षेत्र, डुमरियागंज विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं। उक्त सभी विधान सभा क्षेत्रों में भाजपा एवं उसके सहयोगी दल के विधायक हैं। इसमें शोरहगढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक भाजपा के सहयोगी दल के हैं। पांचों विधान सभा क्षेत्र में भाजपा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उन्होंने अपनी जबरदस्त तैयारी की हुई है। बूथवार लोगों को लगाया गया है।