भारत के दबाव में झुका एंटीगुआ, मेहुल चोकसी की नागरिकता होगी रद्द, लाया जाएगा वापस

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा. वह अभी तक एंटिगुआ में रह रहा था, लेकिन वहां के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बयान दिया है कि वह जल्द ही मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करने वाले हैं.

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB SCAM) में आरोपी मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा. वह अभी तक एंटिगुआ में रह रहा था, लेकिन वहां के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बयान दिया है कि वह जल्द ही मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करने वाले हैं. उनके मुताबिक, भारत की ओर से लगातार इसको लेकर दबाव बनाया जा रहा था.

इसी के साथ ही मेहुल चोकसी को भारत लाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा. PNB घोटाले के तहत नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपये के गबन का आरोप था. ये मामला 2018 में सामने आया था, तभी से ही विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरे हुए है.

मेहुल चोकसी के मामले में भारत अभी इंतजार करेगा. सरकारी सूत्रों की मानें तो भारत अभी इस इंतजार में है कि पहले एंटिगुआ की सारी कानूनी प्रक्रिया खत्म हो जाए. उसके बाद ही अपने स्तर पर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. भारत को अभी तक नागरिकता रद्द होने पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.View image on Twitter

View image on Twitter

ANI@ANI

Govt sources on reports on Mehul Choksi: India waits for Antigua’s internal process of revoking citizenship.Only after that extradition process can start separately. India continues to engage with Antigua.MEA yet to hear officially from Antiguan govt about revoking of citizenship1171:17 PM – Jun 25, 201941 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

एंटिगुआ के प्रधानमंत्री के मुताबिक, मेहुल चोकसी को पहले यहां की नागरिकता मिली हुई थी. लेकिन अब इसे रद्द किया जा रहा है और भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है. हम किसी भी ऐसे व्यक्ति को अपने देश में नहीं रखा जाएगा, जिसपर किसी भी तरह के आरोप लगे हों.

प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के अनुसार, अब एंटिगुआ में मेहुल चोकसी पर किसी तरह का कानूनी रास्ता नहीं बचा है, जिससे वह बच निकले इसलिए उसकी भारत वापसी लगभग तय है.

उन्होंने कहा कि अभी मेहुल चोकसी से जुड़ा पूरा मामला कोर्ट में है, इसलिए हमें पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा. एंटिगुआ के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने इसको लेकर भारत सरकार को पूरी जानकारी दे दी है. हालांकि, मेहुल चोकसी को सभी कानूनी प्रक्रिया पूरा करने का समय दिया जाएगा. जब उसके पास कोई भी कानून ऑप्शन नहीं बचेगा, तो उसे भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा.

चुनाव के दौरान मुद्दा बना था PNB घोटाला

बता दें कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के मसले पर मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार ये मुद्दा उठाया था. लेकिन अब अगर मेहुल चोकसी की वापसी होती है तो ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है.

कई बार भेजा जा चुका था समन

मेहुल चोकसी को कई बार सरकार, एजेंसियों और अदालत की तरफ से समन भेजा गया था, लेकिन उसने हर बार आने से मना किया. मेहुल चोकसी का तर्क था कि अगर वह हिंदुस्तान आएगा तो उसकी लिंचिंग कर दी जाएगी. हालांकि, अब जब एंटिगुआ ने ही उसकी नागरिकता रद्द करने का फैसला कर लिया है तो उसे भारत वापस आना ही होगा.

अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी गुरुवार से दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि गनी तब इस दौरे पर जा रहे हैं जब अमेरिका और तालिबान के बीच सातवें चरण की शांति वार्ता शनिवार को प्रस्तावित है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अफगानिस्तान के राष्ट्रपति दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे के लिए गुरुवार को अपने देश से रवाना होंगे. पाकिस्तान की दुनिया न्यूज के मुताबिक, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गनी शुक्रवार को लाहौर स्थित मुगल कालीन बादशाही मस्जिद जाएगें और नमाज पढ़कर इबादत करेंगे.

बता दें कि इस दौरे कि योजना तब बनी थी, जब सऊदी अरब में आयोजित हुए इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक के दौरान गनी और खान की मुलाकात हुई थी. इस बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और अफगान शांति प्रक्रिया जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि गनी तब इस दौरे पर जा रहे हैं जब अमेरिका और तालिबान के बीच सातवें चरण की शांति वार्ता शनिवार को प्रस्तावित है. फिलहाल वार्ता स्थल की जानकारी नहीं है.

लोकसभा के डिप्टी स्पीकर पद पर भावना गवली का नाम आगे बढ़ा सकती है शिवसेना

लोकसभा में शिवसेना डिप्टी स्पीकर पद पर भावना गवली का नाम आगे बढ़ा सकती है. सूत्रों का कहना है शिवसेना ने इस दिशा में अपनी दिलचस्पी जाहिर की है.

लोकसभा में शिवसेना डिप्टी स्पीकर पद पर भावना गवली का नाम आगे बढ़ा सकती है. सूत्रों का कहना है शिवसेना ने इस दिशा में अपनी दिलचस्पी जाहिर की है. महाराष्ट्र की यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से सांसद भावना गवली पांचवीं बार सांसद बनी हैं. वह दो बार वाशिम लोकसभा सीट से तो तीन बार यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से जीती हैं.

इससे पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि हमारी ये डिमांड नहीं है, ये हमारा नेचरल क्लेम है और हक है. ये पद शिवसेना को ही मिलना चाहिए.

पटनायक नहीं चाहते हैं डिप्टी स्पीकर पद

बताया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) डिप्टी स्पीकर पद पर बीजू जनता दल (बीजद) के सदस्य को लाना चाहती थी, लेकिन बीजद इस पद को स्वीकार करने की इच्छुक नहीं है क्योंकि वह बीजेपी और कांग्रेस दोनों से समान रिश्ता बनाए रखना चाहती है.

वाईएसआर कांग्रेस ने पद के लिए रखी शर्त

इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस को भी डिप्टी स्पीकर पद का ऑफर दिया गया था, लेकिन उसने एक शर्त रख दी थी. वाईएसआर कांग्रेस का कहना है कि जब तक केंद्र आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देता, हम डिप्टी स्पीकर पद को स्वीकार नहीं करेंगे.

डिप्टी स्पीकर पर किसका हक?

अक्सर डिप्टी स्पीकर पद पर विपक्ष का हक होता है, लेकिन पिछली बार मोदी सरकार की ओर से इस परंपरा को भी बदल दिया गया. मोदी सरकार कार्यकाल-1 में डिप्टी स्पीकर का पद AIADMK के एम.थंबीदुरई के पास था. तब विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया था कि मोदी सरकार के प्रति AIADMK का रुख नरम है, इसी वजह से उन्हें ये पद दिया गया था.

कर्ज से परेशान किसान ने दी जान, नोट में लिखा- मेरी मौत के जिम्मेदार गहलोत-पायलट

श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के ठाकरी गांव में सोहनलाल मेघवाल नामक किसान ने रविवार दोपहर जहर खाकर खुदकुशी की. 45 साल के सोहनलाल पर बैंक की तरफ से कर्ज चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था.

किसानों को लेकर देश में लगातार कई बड़ी-बड़ी बातें होती हैं लेकिन उन पर अमल कम ही हो पाता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर से सामने आया है. यहां पर कर्ज से परेशान चल रहे एक किसान ने खुदकुशी कर ली. उसे उम्मीद थी कि राज्य सरकार अपने वादे के मुताबिक कर्ज माफ कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बढ़ते हुए दबाव के बोझ में उसने अपनी जान दे दी.

ये मामला रविवार का है. किसान ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को माना जाए. अब यह मामला लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला तक पहुंच गया है. गंगानगर के सांसद ने इस मसले को ओम बिड़ला के सामने उठाया.

किसान की मौत के मुद्दे पर राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि अभी वह इसकी जांच करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शायद वह किसान कर्ज में डूबा हुआ नहीं था, लेकिन जो भी हुआ वह दुखद है. सरकार किसानों के उज्जवल भविष्य के लिए कटिबद्ध है, हमने घोषणापत्र में भी किसानों के लिए बात की है.View image on Twitter

View image on Twitter

ANI@ANI

Sachin Pilot, Rajasthan Dy CM:Matter is under investigation.Incident (farmer suicide) is regrettable. From whatever info I have received so far, the person was not actually under debt. Govt of Rajasthan is fully committed in securing a better future for the framers in the state.632:10 PM – Jun 25, 201921 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के ठाकरी गांव में सोहनलाल मेघवाल नामक किसान ने रविवार दोपहर जहर खाकर खुदकुशी की. 45 साल के सोहनलाल पर बैंक की तरफ से कर्ज चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन वह इस दबाव को झेल नहीं पाया. जहर खाने से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी डाला और कहा कि आप सभी को मेरा आखिरी राम-राम.

जब सोहनलाल को अस्पताल ले जाया गया, तो हालत गंभीर थी और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. किसान की आत्महत्या के बाद परिवार परेशान और गुस्से में हैं. गांववालों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. आनन-फानन में परिवार का कर्ज माफ करने का वादा करवाया गया और अंतिम संस्कार करवाया गया.

सोहनलाल ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया. सोहनलाल ने लिखा कि मेरी मौत की जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट हैं. उन्होंने वादा किया था कि सरकार आने के बाद दस दिन में कर्ज माफ हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मेरी लाश को तबतक ना उठाया जाए, जबतक उनके भाईयों का कर्ज माफ ना हो.

सुसाइड नोट में लिखा गया कि मेरी मौत का मुकदमा अशोक गहलोत पर किया जाए. यही कहते हुए उसने वीडियो भी पोस्ट किया. आत्महत्या के बाद डीएसपी जयसिंह तंवर ने बताया कि मामले में चुनाव के समय जो किसानों का कर्ज माफ़ करने की बात कही थी, वह पूरी नहीं होने पर किसान ने आत्महत्या का कदम उठाया है. इसकी जांच की जा रही है उसके बाद आगामी कारवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि राजस्थान में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए थे. कांग्रेस की तरफ से कर्जमाफी को बड़ा मुद्दा बनाया गया था और दस दिन में किसानों के कर्ज को माफ करने का वादा किया गया था.

अखिलेश पर हमलावर मायावती, कहा – वो चाहते थे मैं मुसलमानों को टिकट न दूं

समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद मायावती ने अखिलेश यादव पर पहली बार बड़ा हमला बोला है. मायावती ने आरोप लगाया है कि अखिलेश, चुनाव में गठबंधन की हार के बाद उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे थे, उन्हें फ़ोन तक नहीं कर रहे थे. साथ ही उन्होंने इल्ज़ाम लगाया है कि अखिलेश यादव चाहते थे कि चुनाव में बीएसपी कोटे से कम तादाद में मुसलमानों को टिकट दिया जाए. माया का ये कहना है कि ऐसा अखिलेश इसलिए चाहते थे क्योंकि उन्हें ध्रुवीकरण का डर था. माया ने आरोपों की झड़ी लगाते हुए कुछ पुरानी बातें भी उठाई हैं. साथ ही अखिलेश सरकार के रवैए और उस दौरान ग़ैर यादव अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ नाइंसाफ़ी का भी ज़िक्र किया है.

बीजेपी में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर, जेपी नड्डा की मौजूदगी में ली सदस्यता

विदेश मंत्री एस जयशंकर फिलहाल संसद के किसी भी सदन का हिस्सा नहीं हैं. माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें गुजरात से राज्यसभा भेज सकती है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को औपचारिक तौर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. वह संसद भवन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. एस जयशंकर ने 30 मई को मोदी सरकार के शपथग्रहण समारोह में विदेश मंत्री पद की शपथ ली थी. अब 25 दिन बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर फिलहाल संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें गुजरात से राज्यसभा भेज सकती है. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो गई हैं.

कैबिनेट मंत्री बनाए गए एस. जयशंकर को 6 महीने के भीतर संसद के किसी भी सदन का हिस्सा बनना होगा. 1977 बैच के विदेश सेवा के अधिकारी एस जयशंकर मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 2015 से 2018 तक विदेश मंत्रालय में सचिव रहे.

View image on Twitter
View image on Twitter

ANI@ANI

External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar formally joined BJP today in presence of Working President J.P. Nadda, at Parliament House. (file pics)4071:59 PM – Jun 24, 201956 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

वह अमेरिका, चीन और चेक गणराज्य में भारत के एम्बेस्डर और सिंगापुर में हाई कमिश्नर के तौर पर कार्य कर चुके हैं. उन्हें चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. विदेश सचिव के रुप में कार्यकाल पूरा होने के बाद जयशंकर को टाटा समूह के वैश्विक कारपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

मोदी सरकार में अहम ओहदे पर रहे जयशंकर को पीएम मोदी के विदेशी दौरों की सफलता का श्रेय भी दिया जाता है. कूटनीतिक मामलों में उनका अच्छा दखल माना जाता है. जयशंकर को चीनी मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. वह चीन में राजदूत के तौर पर कार्य करने का भी अनुभव रखते हैं. ऐसे में उनके सामने पड़ोसी चीन के साथ संबंधों को मजबूती देने की चुनौती भी होगी.

मुस्लिम युवक की लिंचिंग पर बोले आजम खां-अब कातिल ही मसीहा हो गया है

आजम खान ने कहा कि इस देश में अब कातिल ही मसीहा हो गया है. 1947 के बाद से यही हो रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच बंटवारा नहीं होता, अब हुआ है तो भुगतिए.

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (IANS)

झारखंड में मुस्लिम युवक की मॉब लिंचिंग पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने कहा कि इस पर हमें बहुत हैरत नहीं होती. इन हादसों की तादाद इतनी हो गई है कि कोई सुनने वाला नहीं है. अब कातिल ही मसीहा इस देश मे हो गया है. 1947 के बाद से यही हो रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच बंटवारा नहीं होता, अब हुआ है तो भुगतिए.

अभी हाल में आजम खान ने यह कहकर एक नया विवाद पैदा कर दिया कि “मदरसे नाथूराम गोडसे या प्रज्ञा सिंह ठाकुर जैसे लोगों को तैयार नहीं करते हैं.” खान मदरसों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

सांसद आजम खान ने पत्रकारों से कहा, “मदरसे नाथूराम गोडसे जैसे स्वभाव वाले या प्रज्ञा ठाकुर जैसी शख्सियत पैदा नहीं करते हैं.” आजम खान ने कहा, “पहले घोषणा करें कि नाथूराम गोडसे के विचारों का प्रचार करने वालों को लोकतंत्र का दुश्मन घोषित किया जाएगा और जिन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए दोषी ठहराया गया है, उन्हें पुरस्कृत नहीं किया जाएगा.”

हाल में हुए लोकसभा चुनावों में आजम खान ने बीजेपी की जया प्रदा को रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से हराया था. आजम खान का कहना है कि वे अपनी संसदीय सीट छोड़ने और अगला विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहे हैं.

लोकसभा में कांग्रेस की मांग, अभिनंदन की मूंछों को ‘राष्ट्रीय मूंछें’ घोषित करे मोदी सरकार

लोकसभा में कांग्रेस सदन के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान जब वह विदेशनीति पर बोले तो उन्होंने एयरस्ट्राइक का भी जिक्र किया.

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक अनोखी मांग रखी है. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में घुसकर उनके विमान को गिराने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को उन्होंने पुरस्कार देने की मांग की है. इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता ने कहा है कि अभिनंदन की मूंछों को ‘राष्ट्रीय मूंछें’ घोषित कर देनी चाहिए.

लोकसभा में कांग्रेस सदन के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान जब वह विदेशनीति पर बोले तो उन्होंने एयरस्ट्राइक का भी जिक्र किया.

View image on Twitter
View image on Twitter

ANI@ANI

Congress Lok Sabha leader, Adhir Ranjan Chowdhury in Lok Sabha: Wing Commander Abhinandan Varthaman should be awarded and his moustache should be made ‘national moustache’. (file pic of Abhinandan Varthaman)8372:55 PM – Jun 24, 2019334 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

अधीर रंजन ने कहा कि बालाकोट में जो वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की, कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करती है. इसके साथ ही उन्होंने मांग रखी कि विंग कमांडर अभिनंदन को पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए और उनकी मूंछों को राष्ट्रीय मूंछें घोषित कर देनी चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम चाहते हैं हमारे नौजवान इससे प्रेरित हों. अधीर रंजन चौधरी की इस मांग पर लोकसभा में जमकर तालियां बजीं.

घर में घुसकर पाकिस्तान को सिखाया था सबक

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था, तो उसके बाद वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. एयरस्ट्राइक के अगले ही दिन पाकिस्तान ने भी पलटवार किया था, जिसके जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन उनके विमान का पीछा करते वक्त पाकिस्तानी सीमा में जा गिरे थे.

अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ बना लिया था और वह करीब 2 दिन तक वहां पर ही रहे थे. हालांकि, भारतीय कूटनीति के दबाव में पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना ही पड़ा. भारत में उनके सम्मान में लोगों ने मार्च निकाला, सोशल मीडिया पर उनके लिए कैंपेन चला. अभिनंदन भारत वापसी के बाद कुछ दिन छुट्टी पर रहे, लेकिन बाद में उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली.

अभिनंदन का झटका नहीं भूल पाया पाकिस्तान!

इस घटना के इतने दिन बाद भी पाकिस्तान अभिनंदन के खौफ से उभर नहीं पाया है. पहले तो जब उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर उनके विमान को गिराया तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया. एक वीडियो जारी करवा उनसे पाकिस्तानी सेना की तारीफ करवाई गई. अभी हाल ही में वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले अभिनंदन को लेकर एक विज्ञापन बनाया गया, जिसमें उनका मजाक उड़ाया गया.

पाकिस्तान और भारत क्या इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में फिर टकराएंगे?

इंग्लैंड में खेला जा रहा वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट अपने शबाब पर है. कुछ मुक़ाबले दिल की धड़कनें बेहद तेज़ कर देने वाले रहे हैं और चौंकाने वाले भी.

एक पखवाड़े पहले दक्षिण अफ्रीका सरीखी टीमों को खिताब का दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर इस टीम ने अपने खेल से निराश किया और सात मैचों में सिर्फ़ एक मुक़ाबला जीत कर नॉकआउट हो चुकी है.

टूर्नामेंट में अब तक कम से कम चार मैच तो ऐसे रहे, जिन्होंने साबित किया कि मैच से पहले भले ही किसी टीम को फ़ेवरेट माना जाए, लेकिन जब खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं असल इम्तहान तभी होता है.

ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को छकाया

ओवल में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को पीटा

टॉन्टन में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज़ को शिकस्त दी

जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है अंकों के जोड़-तोड़ का खेल भी तेज़ हो गया है. श्रीलंका की इंग्लैंड पर जीत और फिर पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका हराने के बाद सेमीफ़ाइनल मुक़ाबलों की जंग भी दिलचस्प होती दिख रही है.

राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद क्रिकेट प्रशंसक ये जानने के लिए बेताब हैं कि क्या भारत अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी से एक बार फिर टकरा सकता है.

अभी अंक तालिका में टॉप चार टीमें न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और मेज़बान इंग्लैंड हैं.

भारत से हारने के बाद अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए टूर्नामेंट के दरवाज़े बंद हो गए हैं.

अभी छह मैचों में पाँच अंक लेकर पाकिस्तान सातवें नंबर पर है. तो अब पाकिस्तान कैसे अंतिम चार में पहुँच सकती है.

सेमीफ़ाइनल की रेस

पहले नज़र सेमीफ़ाइनल की दौड़ में काफी आगे चल रही चार टीमों पर

न्यूज़ीलैंड टीम

न्यूज़ीलैंड- छह मैचों में पाँच जीत के साथ 11 अंक लेकर टॉप पर है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच बाकी. बस एक और जीत से कीवियों की सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.

(लेकिन तब क्या अगर न्यूज़ीलैंड तीन में से एक भी मुक़ाबला नहीं जीत सकी. तो उसके 11 अंक ही रहेंगे, लेकिन इस स्थिति में श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए बचे तीन-तीन मुक़ाबलों में से कम से कम एक में हार ज़रूरी है, ताकि तीनों 10 अंकों तक न पहुँच सकें.)

ऑस्ट्रेलिया

छह मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है कंगारू टीम. ऑस्ट्रेलिया अभी तक सिर्फ़ अपना मुक़ाबला भारत से हारा है.

एरोन फ़िंच और विराट कोहली

एरोन फ़िंच की टीम के इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ मैच बाकी हैं. एक और जीत देगी सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की गारंटी.

(लेकिन अगर वो बचे तीनों मुक़ाबलों में से एक भी नहीं जीत सकी तो….. ऑस्ट्रेलिया के 10 अंक ही रह जाएंगे. ऐसे में कंगारुओं को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका कम से कम दो मैचों में परास्त हो और बांग्लादेश और पाकिस्तान भी कम से कम एक-एक मुक़ाबला गंवा दें. इस तरह श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान तीनों 11 अंक हासिल नहीं कर पाएंगे.)

भारत

अभी तक टूर्नामेंट में अपराजेय रही है विराट कोहली की टीम. पाँच मैचों में चार जीत के साथ 9 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है.

विराट कोहली

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को शिकस्त दे चुकी है और बारिश से बाधित मैच में न्यूज़ीलैंड से अंक बांटा है.

वेस्ट इंडीज़, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच बाकी. दो मैचों में जीत से तय हो जाएगी सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की.

(लेकिन अगर टीम इंडिया बाकी बचे चार मैचों में से एक भी नहीं जीत पाई तो….भारत के नौ ही अंक रह जाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया ये उम्मीद करेगी कि श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश बाकी बचे एक से अधिक मैच न जीत पाएं. साथ ही वेस्टइंडीज़ भी कम से कम एक मैच हार जाए.)

इंग्लैंड

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक मेज़बान टीम इंग्लैंड छह मैचों में 4 जीत के साथ आठ अंक लेकर चौथे नंबर पर है.

जो रूट

अभी ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच खेलने बाकी. सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए दो मैच जीतने ही होंगे.

(लेकिन अगर अंग्रेज़ टीम बाकी तीनों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई तो…..इंग्लैंड के आठ ही अंक रह जाएंगे और वो टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर होगी. लेकिन कुछ अगर-मगर उसे सेमीफ़ाइनल में पहुँचा सकते हैं.

  • श्रीलंका अपने बचे हुए सभी मैच हार जाए
  • पाकिस्तान और बांग्लादेश बाकी बचे कम से कम दो मैच हार जाएं
  • वेस्ट इंडीज़ एक मैच हार जाए

पाकिस्तान

क्रिकेट प्रशंसक

और अब बात पाकिस्तान की. 1992 में स्लो स्टार्टर रहने के बाद चैंपियन बनने वाली पाकिस्तान टीम अब भी चैंपियन बनने का ख्वाब देख सकती है.

पाकिस्तान छह मैचों में दो जीत के साथ पाँच अंक लेकर सातवें नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराकर टीम ने टूर्नामेंट में वापसी की संकेत दिए हैं.

न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच बाकी. सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए पाकिस्तान को तीनों मैच जीतने होंगे. इससे पाकिस्तान के 11 अंक हो जाएंगे, लेकिन इसके बाद भी कुछ अगर-मगर बने रहेंगे.

सरफ़राज़ एंड कंपनी को अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड एक से अधिक मैच न जीते. इसके अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश कम से कम एक-एक मुक़ाबला हार जाएं.

पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट प्रशंसक

तो अगर भारत और पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में पहुँचे तो 9 जुलाई को मैनचेस्टर में होने वाले पहले सेमीफ़ाइनल में या 11 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल में टकरा सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी अभी काफी अगर-मगर बाकी हैं.

फ़ाइनल मुक़ाबला लंदन में 14 जुलाई को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  • शमी का आख़िरी छह गेंदों में कमाल, ऐसे बनाई हैट्रिक
  • भारतीय बल्लेबाज़ों की अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ चार ग़लतियां: वर्ल्ड कप 2019
  • इसलिए पाकिस्तानी टीम ने नहीं मानी पीएम इमरान की सलाह

CTET ऐडमिट कार्ड 2019 जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

CBSE CTET Admit Card 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा 2019 के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं इन्हें आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी ऐडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है…

https://ctet.nic.in/ctetapp/root/AuthForAdmitCardDwd.aspx