Budget likely to hike spending to combat falling growth rate

Fiscal deficit target expected to rise from February’s 3.4 per cent of GDP

Prime Minister Narendra Modi’s government on Friday will unveil a budget that is expected to cut taxes on business and raise spending in a bid to shore up consumption and faltering economic growth.

Analysts say Modi, boosted by a sweeping election victory, hopes to use the budget to restart reforms and deal with a series of economic woes.

In January-March, annual growth slumped to 5.8 per cent, the slowest pace in 20 quarters. Growth for the financial year that ended in March was 6.8 per cent, also a five-year low, and indicators such as plummeting industrial output and automobile sales have stoked fears of a deeper slowdown.

A shortfall in monsoon rains, pivotal for the farm sector that employs nearly half of India’s workers, has increased concerns of rural distress and strengthened the case for intervention, a leader of Modi’s ruling Bharatiya Janata Party (BJP) said.

“The focus of the budget will be to boost domestic consumption, address the rural crisis and support small manufacturers,” Gopal Krishna Agarwal, BJP’s economic affairs spokesman, told Reuters.

Shilan Shah at Capital Economics in Singapore said in a note ”Given the recent economic slowdown, the finance minister is likely to announce more accommodative tax and spending measures.”

In February, then-Finance Minister Piyush Goyal presented an interim budget for the year beginning April 1, to maintain government functions while a weeks-long election was under way.

Big investment plans

On Friday, new minister Nirmala Sitharaman will present a full-year budget that Agarwal said could lower corporate taxes for small and medium-sized businesses as well as personal ones to revive consumption by the middle class that gave Modi a second term, while withdrawing some tax exemptions.

In 2018, the government reduced the corporate tax rate to 25 per cent from 30 per cent for companies with annual turnover of ₹250 crore ($36.3 million) or less.

Following election promises, the government could present a plan for investing up to ₹100 lakh crore ($1.45 trillion) on highways, railways and ports while budgeting another ₹25 lakh crore for increasing farm productivity over five years, BJP officials said.

To meet the funds required for all that, Sitharaman may need to increase February’s 3.4 per cent target for fiscal deficit to gross domestic product to 3.6 per cent, said a senior government official.

A Reuters poll showed economists expected a 3.5 per cent target .

Sitharaman is also likely to seek a higher dividend from the central bank, draw up plans to raise funds from a 5G telecom auction and propose more privatisation, sources said.

After becoming prime minister in 2014, Modi improved public finances, trimming the fiscal deficit to 3.4 per cent from 4.5 per cent in 2013-14, mostly through cuts in subsidies and higher retail taxes on fuel.

However, he is now under pressure to loosen the purse strings to meet election promises and jack up the growth rate.

Falling rural demand

“A large part of the economy is facing a recession with a fall in rural demand and private investments,” said Ashwani Mahajan, chief of the economic wing of the Rashtriya Swayamsevak Sangh, the ideological parent of Modi’s ruling group.

“It is the right time to expand the fiscal deficit up to 4 per cent of GDP,” he said adding the budget could provide tax incentives for food processing, logistics and small businesses as well as affordable housing.

Private investment in India rose an annual 7.2 per cent in January-March, down from 8.4 per cent the previous quarter. Capital investment growth slowed to 3.6 per cent from 10.6 per cent.

Economists expect spending to rise as the government plans to expand cash benefits to farmers and inject more funds into state-run banks – saddled with nearly $150 billion stressed assets – to support lending.

Modi has set an ambitious target of turning India into a $5 trillion in the next five years from $2.7 trillion, which will require an annual growth rate of over 10 per cent, economists said.

But that will require a big second wave of reforms that Modi shied from during his first term, economists say. To unlock potential and growth more robustly, in their view, India needs to make land acquisition easier and amend labour laws that make hiring and firing of workers difficult.

BJP’s Agarwal says the budget speech “will lay a roadmap of economic reforms for the next five years, with an objective of boosting economic growth.”

India’s last World Cup match likely to be MS Dhoni’s last in

It is the worst kept secret in Indian cricket right now but India’s last match in the ongoing World Cup, in all likelihood, will also be Mahendra Singh Dhoni’s last game in India colours.If India qualify for the finals and go on to win the World Cup on July 14 at the Lord’s, it would be ideal setting for a fitting farewell to one of the legends of Indian cricket.

“You never know with MS Dhoni. But it is unlikely that he will continue to play for India after this World Cup. But since his decisions to quit captaincy from the three formats have been taken so suddenly, it is very difficult to predict at the moment,” a senior BCCI official told PTI on condition of anonymity. The current selection committee, which is likely to stay till the October AGM, will obviously start the changeover process looking at the ICC World T20 in Australia next year.

When the new selection committee takes over from the incumbents, the possible replacements for the shorter formats will be identified with reasonable time left for the World T20s. However, with India qualifying for the semi-finals at the World Cup here, neither the team management nor the BCCI wantsto talk about sensitive issue. Dhoni has scored 223 runs in seven games at a decent strike rate of 93 plus if one goes by the scorecards but what they don’t reflect is his inability to rotate the strike and strike big.

Some have attributed it to the lack of intent and some have pointed out the his waning capabilities as a finisher, something that had once made him a top short format player in the world.With the likes of Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly also being critical of his approach, the team management knows only too well that they can’t carry their “beloved captain” beyond the marquee tournament. His on-field contribution is still immense as every player who has appeared for media interactions has pointed out.

“The team management had to take a call in 2017 after the Champions Trophy. They decided that they will invest another two years in Dhoni till the 2019 World Cup. India have reached the semi-finals despite his lukewarm performances so he has been carefully shielded,” a former India player said. “No one can ask him to retire but obviously he has got the drift that post World Cup, things won’t be the same,” he said. 

योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा प्रहार, बोले यूपी में लागू हो रही ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’ की कहावत

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए शनिवार को कहा कि सूबे में ‘अंधेरनगरी, चौपट राजा’ की कहावत चरितार्थ हो रही है।

लखनऊ।समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए शनिवार को कहा कि सूबे में ‘अंधेरनगरी, चौपट राजा’ की कहावत चरितार्थ हो रही है।

अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार आंकड़े दबाकर प्रदेश में कानून व्यवस्था के नियंत्रण में होने का खोखला दावा कर रही है जबकि कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं न घटती हों। भाजपा सरकार के बड़बोलेपन का अपराधियों पर तो कोई असर नहीं हुआ, उल्टे पुलिस ही कानून हाथ में लेकर लोगों को प्रताड़ित करने लगी है।

उन्होंने कहा कि हालात किस कदर बिगड़े हैं इसे जाहिर करने के लिए एक घटना ही पर्याप्त है। लखनऊ में एक किशोर को घर से उठाकर पुलिस चौकी में बंद रखा गया। निर्दोष से जुर्म जबरन कुबूलवाने के लिए उसको बर्बरता से पीटा गया और बूट से पैर कुचल डाले गये। जब ये हाल है तो मुख्यमंत्री योगी आखिर कैसे अपने राज में शांति-व्यवस्था बनी रहने की बात करते हैं?

पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल में हुई कुछ वारदात का जिक्र करते हुए कहा कि सच तो यह है कि प्रदेश में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उसके राज में कोई भी व्यक्ति न तो सड़क पर सुरक्षित है और ना ही जेल में। जेलों में माफिया डान अपने दरबार सजा रहे हैं और वहीं से आपराधिक गतिविधियों का विस्तार कर रहे हैं।

मेरठ से पलायन की खबरों पर बोले सीएम योगी, हमारे रहते यूपी से कोई नहीं जा सकता

सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित प्रसे कॉन्फ्रेंस में पूरे विश्वास के साथ कहा कि ‘हमारे आने के बाद कौन पलायन करेगा?’

मेरठ से कुछ मुस्लिम परिवारों के पलयान की खबर पर आज उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि मेरठ से कोई पलायन नहीं हुआ है। सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित प्रसे कॉन्‍फ्रेंस में पूरे विश्‍वास के साथ कहा कि ‘हमारे आने के बाद कौन पलायन करेगा?’ विपक्षियों पर हमला बोहलते हुए योगी ने कहा कि ‘जिनके लिए अंगूर खट्टे, वो आरोप लगा रहे हैं’। हमने लोगों के बीच विश्‍वास की भावना जगाई है, ऐसे में हम लोगों के रहते यूपी से पलायन नहीं हो सकता है। प्रदेश में बढ़ते अपराध पर टिप्‍पणी करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी की नीति क्राइम और करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की रही है और सरकार इस नीति पर बखूबी काम कर रही है। 

बता दें कि मेरठ से कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन का साफ कहना है कि पलायन जैसी कोई बात नहीं है। ये मामला आपसी विवाद का है। हालांकि वहां कई मकानों और प्लाट्स पर बिकाऊ लिखा हुआ है। 

आरोप है कि मेरठ शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रह्लादनगर में बहुसंख्यक वर्ग के कोई 200 परिवार अपना मकान बेचकर पलायन कर चुके हैं। इस आरोप के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आ गया। आरोप है कि इनमें से अधिकांश मकानों की खरीद-बिक्री बीते पांच-छह वर्षों के भीतर हुई है। यहां रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को औने-पौने दाम पर मकान बेचकर चले गए हैं।

तृणमूल विधायक का आरोप- बीजेपी समर्थकों ने किया परेशान, कार में की तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में हुए पंचायत चुनावों से शुरू हुए इस सिलसिले ने लोकसभा चुनावों तक आते-आते जोर पकड़ लिया, और अब दोनों ही दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लगातार घातक हमले कर रहे हैं। ताजा मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक उदयन गुहा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उनको परेशान करने और कार में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुहा का आरोप है कि रविवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में जब वह पार्टी के एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फिजूल सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा, ‘मैंने जनसंयोग यात्रा की योजना बनाई है। इसी सिलसिले में मैं सीतलकुची जा रहा था। कुछ भाजपा समर्थकों ने मेरा रास्ता रोक लिया और ‘गो बैक’ के नारे लगाने लगे। जब मैं उनसे भिड़ गया तब वे मुझसे ऊलजुलूल सवाल करने लगे और उन्होंने मेरी कार में तोड़फोड़ की।’  वहीं, पुलिस ने कहा है कि जांच चल रही है और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे मुलाकात

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी में राहुल गांधी की भविष्य की भूमिका पर रहस्य बना हुआ है और विभिन्न स्तरों पर पद से त्यागपत्र देने वालों की झड़ी लगी हुई है।

नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद से कांग्रेस पार्टी में उथल-पुथल का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद पार्टी द्वारा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह उनकी पहली मुलाकात होगी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी में राहुल गांधी की भविष्य की भूमिका पर रहस्य बना हुआ है और विभिन्न स्तरों पर पद से त्यागपत्र देने वालों की झड़ी लगी हुई है। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी आज शाम गांधी के साथ बैठक में मौजूद रहेंगे। राहुल की इस बैठक का एजेंडा हालांकि साफ नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कांग्रेस को हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार, खासकर हिंदी पट्टी में मिली पराजय को लेकर गहन मंथन किया जाएगा। इसमें भी वे राज्य खासतौर पर चर्चा का केंद्र होंगे, जहां पार्टी पिछले साल दिसंबर में चुनाव जीतकर सत्ता में आई थी।

आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की 25 मई को हुई बैठक में गांधी ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि राहुल ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि गहलोत और कमलनाथ ने अपने बेटों को पार्टी से आगे रखा। कांग्रेस अभी राहुल को पद पर बने रहने के लिए मनाने में जुटी है। पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा के मुताबिक, ‘कांग्रेस कार्य समिति ने राहुल जी का इस्तीफा न सिर्फ नामंजूर किया बल्कि यह आग्रह भी किया कि वह पद पर बने रहें। हमारे राज्यों की इकाइयों ने भी प्रस्ताव पारित करके भेजा जिसमें भी यही बात दोहराई गई कि वह अध्यक्ष बने रहें।

लालू की पार्टी का दावा, कश्मीर को पाकिस्तान के हवाले करना चाहते थे सरदार पटेल

शाह ने लोकसभा में घाटी पर जारी चर्चा के दौरान यह भी कहा था कि यदि नेहरू ने देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को विश्वास में लिया होता तो आज पूरा कश्मीर हमारा होता।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते शुक्रवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर की मौजूदा समस्याओं के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि यदि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज कश्मीर समस्या न होती। शाह ने लोकसभा में घाटी पर जारी चर्चा के दौरान यह भी कहा था कि यदि नेहरू ने देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को विश्वास में लिया होता तो आज पूरा कश्मीर हमारा होता। हालांकि लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल शाह के इन विचारों से सहमति नहीं रखती।

राष्ट्रीय जनता दल ने अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि यदि पटेल प्रधानमंत्री होते तो वाकई में कश्मीर समस्या नहीं होती, क्योंकि वहां का एक तिनका भी हमारा नहीं होता। RJD ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अमित शाह ने ठीक कहा कि अगर पटेल PM होते तो कश्मीर समस्या नहीं होती! क्योंकि तब कश्मीर ही हमारा नहीं होता! इसका एक तिनका भी हमारा नहीं होता! पटेल कश्मीर को भारत में हरगिज़ रखना नहीं चाहते थे! पूरा का पूरा पाकिस्तान को ही देने के हक़ में थे! संघी भाजपाई मनगढ़ंत इतिहास पढ़ते हैं!’

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान उन्होंने अलगाववादियों को साफ संदेश दिया कि वह नरमी बरतने वाले नहीं हैं। अमित शाह पहले गृहमंत्री हैं, जिन्होंने अलगाववादियों के साथ किसी भी बैठक का कोई संकेत नहीं दिया है। अमित शाह का साफ कहना है कि अलगाववाद का समर्थन करने वाले उनसे किसी तरह की रियायत की उम्मीद नहीं कर सकते और आतंकवाद एवं आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

Exclusive: दाभोलकर मर्डर केस के आरोपी का इकबालिया बयान- एक सिर में और दूसरी आंख में मारी थी गोली, दी गई थी बंदूक चलाने और बम बनाने की ट्रेनिंग

आरोपी शरद कलस्कर ने इकबालिया बयान में कबूल किया है कि उसने जंगल में पहले एयरगन चलाने की ट्रेनिंग ली और उसके बाद बाद रेकी करके दाभोलकर की हत्या कर दी.

मुंबई: 

20 अगस्त 2013 को पुणे में हुई डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के एक आरोपी शरद कलस्कर ने इकबालिया बयान में कबूल किया है कि उसने जंगल में पहले एयरगन चलाने की ट्रेनिंग ली और उसके बाद रेकी करके दाभोलकर की हत्या कर दी. शरद कलस्कर डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या करने वाले 2 शूटरों में से एक है. शरद को सीबीआई ने दूसरे शूटर सचिन अंदुरे के साथ डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. शरद ने 12/10/18 को शिमोंग जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनव खरे के सामने इकबालिया बयान दिया था. शरद कलस्कर औरंगाबाद के एक किसान परिवार से है.

उसने पुलिस को बताया कि उसने दाभोलकर को दो गोलियां मारी थीं, एक उनके सिर और दूसरे उनकी आंख में. उसने कबूल किया है कि उसे कुछ दक्षिणपंथी ग्रुप के सदस्यों ने संपर्क किया और हिंदू धर्म पर प्रवचन देने, गौहत्या, मुस्लिम कट्टरता और लव जिहाद पर वीडियो दिखाए गए. इसके अलावा उसे बंदूक चलाने और बम बनाने की ट्रेनिंग दी गई. इसके साथ ही उसे बताया गया था कि उसे मर्डर करना होगा. उससे कहा गया था, ‘जो लोग धर्म के विरुद्ध रहते हैं, उनको स्वंय भगवान खत्म करेंगे. हमें कुछ दुष्ट लोगों का विनाश भगवान के लिए करना जरूरी है.’ उसने बताया उससे यह बात वीरेंद्र तावड़े ने कही थी, जो कि मुख्य साजिशकर्ता है.

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड: CBI कोर्ट ने वकील संजीव पुनालेकर और विक्रम भावे को एक जून तक हिरासत में भेजा 

दाभोलकर की हत्या की बाद शरद कलस्कर को बम बनाने की ट्रेनिंग कर्नाटक के बेलगाम में दी गई. अगस्त 2016 में बेलगाम में मीटिंग हुई थी, उसमें सबसे हिन्दू-विरोधी काम करने वालों के नाम मांगे गए थे. उसी बैठक में पत्रकार गौरी लंकेश का नाम भी चर्चा में आया और फिर सबसे पहले गौरी लंकेश की हत्या करने का फैसला लिया गया. इसके बाद अगस्त 2017 में एक और बैठक बुलाई गई, बैठक के पहले दिन गौरी लंकेश की हत्या के लिए अलग-अलग लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई.टिप्पणियां

दाभोलकर की हत्या आतंक पैदा करने के लिए की गई थी: सीबीआई

CM योगी ने सभी अफसरों को किसी भी कीमत पर सुबह 9 बजे तक कार्यालय पहुंचने का दिया निर्देश

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व अन्य विभागों समेत सभी अधिकारियों को किसी भी कीमत पर सुबह नौ बजे तक कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अफसर तत्काल प्रभाव से इसका पालन करें। ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी। उनका वेतन भी काटा जा सकता है। मुख्यमंत्री के इन निर्देशों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत टि्वटर एकाउंट पर ट्वीट करके दी गई है।

लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री काफी सख्त तेवर दिखा रहे हैं। वह दागी अधिकारियों और कर्मचारियों की छटंनी के लिए पहले ही निर्देश दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ाई भी दिखाई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दागी अधिकारियों और कर्मचारियों को जबरिया सेवा से रिटायर किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के सख्त तेवर देखकर पुलिस महकमे के साथ ही शासन के कामकाज के मुख्यालय सचिवालय में भी दागी अधिकारियों और कर्मचारियों को चिह्नित कर लिए गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।

डीएम-एसएसपी रोज दो घंटे जनता से मिलेंगे

योगी आदित्यनाथ पहले ही फरमान जारी कर चुके हैं कि अफसर अपने कार्यालय में प्रतिदिन बैठेंगे। सरकार इस व्यवस्था का पालन करने में कोताही पर कार्रवाई कर सकती है। शासन और पुलिस के छोटे-बड़े अधिकारियों को अब अपने कार्यालय में रोजाना दो घंटे अनिवार्य रूप से बैठना ही पड़ेगा। कई जिलों से शिकायतें आ रही हैं कि अफसर इसका पालन नहीं कर रहे हैं। जिलों से शासन तक शिकायत पहुंची कि अफसर जनता से मिलते नहीं हैं। अफसर रोज अपने दफ्तर में सुबह 9 से 11 बजे तक बैठेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।

जनता अफसरों के नहीं मिलने की करती है शिकायत

डीएम, मंडलायुक्त और पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उन्हें शिकायत मिली है कि अधिकारी अपने मुख्य कार्यालय में बैठते नहीं हैं और कैंप कार्यालय में समय गुजारते हैं। जनता शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकती है। इससे जनता में रोष बढ़ता है।

Kabir Singh Box Office Collection Day 5: शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ 100 करोड़ के पार, पांच दिन में ही कर डाला ये करिश्मा

होम | बॉलीवुड |

Kabir Singh Box Office Collection Day 5: शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ 100 करोड़ के पार, पांच दिन में ही कर डाला ये करिश्मा

Kabir Singh Box Office Collection Day 5: शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) ने पहले दिन 20.21 करोड़ से अपनी शानदार ओपनिंग की थी. रिलीज के बाद से ही फिल्म ने सिनेमा में अभी तक अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा है.

नई दिल्ली: 

Kabir Singh Box Office Collection Day 5: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. इस फिल्म की धुआंदार कमाई पांचवे दिन यानी 25 जून को भी जारी रही है. 20.21 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh Box Office Collection) फिल्म ‘भारत’ के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली मूवी साबित हुई है. ‘बॉक्स

ऑफिस इंडिया’ की वेबसाइट के मुताबिक शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) ने बीते मंगलवार यानी 25 जून को 16 करोड़ की कमाई की है. अपने दमदार प्रदर्शन से फिल्म ने अब तक करीब 104 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. 

इस बॉलीवुड एक्टर ने चलाया पापा का स्कूटर, वीडियो हुआ वायरल