It is the worst kept secret in Indian cricket right now but India’s
last match in the ongoing World Cup, in all likelihood, will also be
Mahendra Singh Dhoni’s last game in India colours.If India qualify for
the finals and go on to win the World Cup on July 14 at the Lord’s, it
would be ideal setting for a fitting farewell to one of the legends of
Indian cricket.
“You never know with MS Dhoni. But it is unlikely that he will
continue to play for India after this World Cup. But since his decisions
to quit captaincy from the three formats have been taken so suddenly,
it is very difficult to predict at the moment,” a senior BCCI official
told PTI on condition of anonymity. The current selection committee,
which is likely to stay till the October AGM, will obviously start the
changeover process looking at the ICC World T20 in Australia next year.
When the new selection committee takes over from the incumbents, the possible replacements for the shorter formats will be identified with reasonable time left for the World T20s. However, with India qualifying for the semi-finals at the World Cup here, neither the team management nor the BCCI wantsto talk about sensitive issue. Dhoni has scored 223 runs in seven games at a decent strike rate of 93 plus if one goes by the scorecards but what they don’t reflect is his inability to rotate the strike and strike big.
Some have attributed it to the lack of intent and some have pointed
out the his waning capabilities as a finisher, something that had once
made him a top short format player in the world.With the likes of Sachin
Tendulkar and Sourav Ganguly also being critical of his approach, the
team management knows only too well that they can’t carry their “beloved
captain” beyond the marquee tournament. His on-field contribution is
still immense as every player who has appeared for media interactions
has pointed out.
“The team management had to take a call in 2017 after the Champions Trophy. They decided that they will invest another two years in Dhoni till the 2019 World Cup. India have reached the semi-finals despite his lukewarm performances so he has been carefully shielded,” a former India player said. “No one can ask him to retire but obviously he has got the drift that post World Cup, things won’t be the same,” he said.
इंग्लैंड में खेला जा रहा वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट अपने शबाब पर है. कुछ मुक़ाबले दिल की धड़कनें बेहद तेज़ कर देने वाले रहे हैं और चौंकाने वाले भी.
एक पखवाड़े पहले दक्षिण अफ्रीका सरीखी टीमों को खिताब का दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर इस टीम ने अपने खेल से निराश किया और सात मैचों में सिर्फ़ एक मुक़ाबला जीत कर नॉकआउट हो चुकी है.
टूर्नामेंट में अब तक कम से कम चार मैच तो ऐसे रहे, जिन्होंने साबित किया कि मैच से पहले भले ही किसी टीम को फ़ेवरेट माना जाए, लेकिन जब खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं असल इम्तहान तभी होता है.
ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को छकाया
ओवल में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को पीटा
टॉन्टन में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज़ को शिकस्त दी
जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है अंकों के जोड़-तोड़ का खेल भी तेज़ हो गया है. श्रीलंका की इंग्लैंड पर जीत और फिर पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका हराने के बाद सेमीफ़ाइनल मुक़ाबलों की जंग भी दिलचस्प होती दिख रही है.
राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद क्रिकेट प्रशंसक ये जानने के लिए बेताब हैं कि क्या भारत अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी से एक बार फिर टकरा सकता है.
अभी अंक तालिका में टॉप चार टीमें न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और मेज़बान इंग्लैंड हैं.
भारत से हारने के बाद अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए टूर्नामेंट के दरवाज़े बंद हो गए हैं.
अभी छह मैचों में पाँच अंक लेकर पाकिस्तान सातवें नंबर पर है. तो अब पाकिस्तान कैसे अंतिम चार में पहुँच सकती है.
With that loss, South Africa are out of #CWC19 semi-final contention.
Pakistan, meanwhile, move up to No.7. Their knockout hopes are very much alive.
पहले नज़र सेमीफ़ाइनल की दौड़ में काफी आगे चल रही चार टीमों पर
न्यूज़ीलैंड- छह मैचों में पाँच जीत के साथ 11 अंक लेकर टॉप पर है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच बाकी. बस एक और जीत से कीवियों की सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.
(लेकिन तब क्या अगर न्यूज़ीलैंड तीन में से एक भी मुक़ाबला नहीं जीत सकी. तो उसके 11 अंक ही रहेंगे, लेकिन इस स्थिति में श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए बचे तीन-तीन मुक़ाबलों में से कम से कम एक में हार ज़रूरी है, ताकि तीनों 10 अंकों तक न पहुँच सकें.)
ऑस्ट्रेलिया
छह मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है कंगारू टीम. ऑस्ट्रेलिया अभी तक सिर्फ़ अपना मुक़ाबला भारत से हारा है.
एरोन फ़िंच की टीम के इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ मैच बाकी हैं. एक और जीत देगी सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की गारंटी.
(लेकिन अगर वो बचे तीनों मुक़ाबलों में से एक भी नहीं जीत सकी तो….. ऑस्ट्रेलिया के 10 अंक ही रह जाएंगे. ऐसे में कंगारुओं को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका कम से कम दो मैचों में परास्त हो और बांग्लादेश और पाकिस्तान भी कम से कम एक-एक मुक़ाबला गंवा दें. इस तरह श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान तीनों 11 अंक हासिल नहीं कर पाएंगे.)
भारत
अभी तक टूर्नामेंट में अपराजेय रही है विराट कोहली की टीम. पाँच मैचों में चार जीत के साथ 9 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है.
टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को शिकस्त दे चुकी है और बारिश से बाधित मैच में न्यूज़ीलैंड से अंक बांटा है.
वेस्ट इंडीज़, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच बाकी. दो मैचों में जीत से तय हो जाएगी सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की.
(लेकिन अगर टीम इंडिया बाकी बचे चार मैचों में से एक भी नहीं जीत पाई तो….भारत के नौ ही अंक रह जाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया ये उम्मीद करेगी कि श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश बाकी बचे एक से अधिक मैच न जीत पाएं. साथ ही वेस्टइंडीज़ भी कम से कम एक मैच हार जाए.)
इंग्लैंड
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक मेज़बान टीम इंग्लैंड छह मैचों में 4 जीत के साथ आठ अंक लेकर चौथे नंबर पर है.
अभी ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच खेलने बाकी. सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए दो मैच जीतने ही होंगे.
(लेकिन अगर अंग्रेज़ टीम बाकी तीनों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई तो…..इंग्लैंड के आठ ही अंक रह जाएंगे और वो टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर होगी. लेकिन कुछ अगर-मगर उसे सेमीफ़ाइनल में पहुँचा सकते हैं.
श्रीलंका अपने बचे हुए सभी मैच हार जाए
पाकिस्तान और बांग्लादेश बाकी बचे कम से कम दो मैच हार जाएं
वेस्ट इंडीज़ एक मैच हार जाए
पाकिस्तान
और अब बात पाकिस्तान की. 1992 में स्लो स्टार्टर रहने के बाद चैंपियन बनने वाली पाकिस्तान टीम अब भी चैंपियन बनने का ख्वाब देख सकती है.
पाकिस्तान छह मैचों में दो जीत के साथ पाँच अंक लेकर सातवें नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराकर टीम ने टूर्नामेंट में वापसी की संकेत दिए हैं.
न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच बाकी. सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए पाकिस्तान को तीनों मैच जीतने होंगे. इससे पाकिस्तान के 11 अंक हो जाएंगे, लेकिन इसके बाद भी कुछ अगर-मगर बने रहेंगे.
सरफ़राज़ एंड कंपनी को अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड एक से अधिक मैच न जीते. इसके अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश कम से कम एक-एक मुक़ाबला हार जाएं.
तो अगर भारत और पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में पहुँचे तो 9 जुलाई को मैनचेस्टर में होने वाले पहले सेमीफ़ाइनल में या 11 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल में टकरा सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी अभी काफी अगर-मगर बाकी हैं.
फ़ाइनल मुक़ाबला लंदन में 14 जुलाई को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
शमी का आख़िरी छह गेंदों में कमाल, ऐसे बनाई हैट्रिक
भारतीय बल्लेबाज़ों की अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ चार ग़लतियां: वर्ल्ड कप 2019
इसलिए पाकिस्तानी टीम ने नहीं मानी पीएम इमरान की सलाह
गेल अब तक 2003, 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 26 मैचों में 37.37 की औसत से 944 रन बनाए हैं. उनके नाम पर 215 रन की एक पारी भी शामिल है.
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ब्रिटेन में 30
मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में उतरने के साथ ही पांच या इससे अधिक
बार इस क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने वाले क्रिकेटरों के स्पेशल क्लब में
शामिल होने वाले दुनिया 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद
मियांदाद सर्वाधिक छह-छह वर्ल्ड कप में खेले हैं. लेकिन, 16 ऐसे खिलाड़ी
हैं जो पांच वर्ल्ड कप में खेले हैं. इनमें ब्रायन लारा, इमरान खान, अर्जुन
रणतुंगा, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस आदि शामिल
हैं.
39 वर्षीय क्रिस गेल अब ब्रायन लारा और शिवनारायण
चंद्रपॉल के बाद इस सूची में शामिल होने वाले तीसरे कैरेबियाई खिलाड़ी
बनेंगे. क्रिस गेल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग
करते हैं.
क्रिस गेल प्रोफाइल
1. उम्र- 39 वर्ष
2. प्लेइंग रोल- ओपनिंग बल्लेबाज
3. बैटिंग – बाएं हाथ के बल्लेबाज
4. बॉलिंग – दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज
5. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन – क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज
के लिए अब तक 288 वनडे मैचों में 38.02 की औसत से 10151 रन बनाए हैं,
जिसमें 1 दोहरा शतक, 25 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट
स्कोर 215 रन रहा. वनडे में क्रिस गेल के नाम 165 विकेट हैं और उनका बेस्ट
प्रदर्शन 46 रन देकर 5 विकेट रहा है.
6. वर्ल्ड कप- गेल अब तक 2003, 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में
खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 26 मैचों में 37.37 की औसत से 944 रन बनाए
हैं. उनके नाम पर 215 रन की एक पारी भी शामिल है. ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिकेट
महाकुंभ में अब तक 37 छक्के लगाए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के एबी
डिविलियर्स के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. इसका मतलब है कि
टूर्नामेंट में पहला छक्का लगाते ही वह वर्ल्ड कप के ‘सिक्सर किंग’ बन
जाएंगे.
7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर- क्रिस गेल ने 11 सितंबर 1999 को
पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ खेला था. मौजूदा वर्ल्ड कप
टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों में केवल दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं
जिन्होंने पिछली सदी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इनमें
गेल के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक शामिल हैं. मलिक ने अपना पहला वनडे
मैच 14 अक्टूबर 1999 को खेला था. मलिक हालांकि इससे पहले केवल 2007 वर्ल्ड
कप में ही पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे.
गेल को वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने के लिए केवल 56 रन की जरूरत है.
अब तक केवल 17 बल्लेबाज ही 1000 से अधिक रन बना पाए हैं जिनमें तेंदुलकर
2278 रन के साथ शीर्ष पर काबिज हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से लारा (1225) और
विव रिचर्ड्स (1013) ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सभी स्ट्रीमिंग मंचों पर पुरुष वनडे वर्ल्ड कप का आधिकारिक गान ‘स्टैंड बाई’ जारी किया. यह सॉन्ग 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान मैदानों और शहर में इससे संबंधित होने वाले कार्यक्रमों में बजाया जाएगा. आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप दुनिया की बड़ी वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसमें 10 लाख खेल प्रशंसक एकजुट होंगे और अरबों प्रशसंक 48 मैचों को टीवी पर देखेंगे. वर्ल्ड कप- 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल 25 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम न्यूजीलैंड, ओवल 28 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ ………………………………… 1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून 2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून 3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून 4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड – 16 जून 5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून 6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड – 27 जून 7. भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून 8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई 9. भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई ………………………………… 9 जुलाई: सेमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड 11 जुलाई: सेमी-फाइनल 2, एजबेस्टन 14 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स